गाँवों में कम्युनिटी सैंटरों का निर्माण होने से सामाजिक समागम करने के लिए महंगे पैलसों में नही जाना पड़ेगा-राणा के.पी सिंह श्री आनंदपुर साहब हलके का योजनाबद्ध ढंग के साथ विकास करवाया जा रहा है -सासंद मनीष तिवाड़ी

by

श्री अनंदपुर साहिब :  स्पीकर राणा के.पी सिंह और सासंद मनीष तिवाड़ी ने अलग अलग गाँवों में कम्युनिटी सैंटरों के नींव पत्थर रखने दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने कहा है कि अलग अलग गाँवों में कम्युनिटी सैंटरों का निर्माण होने साथ सामाजिक समागमों और होने वाले ख़र्च में भारी कमी आयेगी। इस के साथ मध्य वर्ग और गरीब लोगों को आर्थिक तौर पर फ़ायदा मिलेगा क्योंकि गाँवों में होने वाले समागमों के लिए बनाए जा रहे कम्युनिटी सैंटर लोगों की बुनियादी ज़रूरतों को ध्यान में रख कर बनाऐ जा रहे हैं।
स्पीकर राणा के.पी सिंह आज गोहलणी,कुलगरां, भनाम और भलाण में बनाए जाने वाले कम्युनिटी सेंटरों का नींव पत्थर रखने के लिए यहाँ पहुँचे थे। श्री अनन्दपुर साहब लोग सभा हलके के सासंद मनीष तिवाड़ी और पंजाब लार्ज स्केल इंडस्ट्री के चेयरमैन पवन दीवान भी उन के साथ थे।
राणा के.पी सिंह ने इस मौके अलग अलग गाँवों में अपने संबोधन दौरान कहा कि लोगों को ज़रूरी बुनियादी सहूलतें देने का हमनें प्रयास किया है। श्री अनन्दपुर साहब हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हलके में लगभग डेढ़ दर्जन कम्युनिटी सैंटरों का निर्माण करवाया जा रहा है। कई कम्युनिटी सैंटर मुकम्मल होने उपरांत लोग अर्पण हो चुके हैं। हर एक कम्युनिटी सैंटर पर 25 से 30 लाख रुपए ख़र्च आ रहा है। शहरों के साथ साथ गाँवों को भी शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए लगातार विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं।
मैंबर पार्लियामेंट मनीष तिवाड़ी ने इस मौके कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से श्री अनन्दपुर साहिब हलके का चौतरफा विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विधान सभा हलके में लगभग हर गाँव में सडक़ें,गलियों,नालियें, गंदे पानी की निकासी, जल स्पलाई, स्ट्रीट लाईट और अन्य विकास कार्यो के लिए ग्राटें दी गई हैं। जिन के साथ इस हलके का योजनाबंद्ध तरीके के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा के हलके में विकास की आँधी चल रही है लोगों को उचित सहूलतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाँवों में कम्यूुनिटी सैटरों का निर्माण करवा कर लोगों को सामाजिक समागम करने के लिए एक बड़ी सुविधा दे रही है। युवाओं के लिए खेल मैदान बनाऐ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के साथ जो भी वायदा किया है उसे पूरा किया जा रहा है।
इस मौके कृष्णा देवी चेयरमैन जि़ला परिषद, कमल देव जोशी डायरैक्टर पी.आर.टी.सी, राकेस चौधरी चेयरमैन ब्लाक समिति श्री अनन्दपुर साहिब, नाजर सिंह गोल्हणी, अमृतपाल धीमान, दर्शना देवी मैंबर जि़ला परिषद, डा.चमन लाल, गुरदेव, हैपी भनाम, सोनू नानगरां, बलवंत सिंह, बलराम सिंह आदि उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा की उम्मीद

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा जल्द ही कर सकता है। पिछले वर्ष के अनुभव के अनुसार, 10वीं का परिणाम अप्रैल के अंत में और...
article-image
पंजाब

पोजेवाल में एसपी नेत्र अस्पताल का उद्घाटन

पोजेवाल सरां। कस्बा पोजेवाल में एसपी नेत्र अस्पताल का उद्घाटन शिअद नेता अशोक नानोवाल तथा पोजेवाल मार्केट के प्रधान गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान स्वामी सहज दास डेरा...
article-image
पंजाब

गुरू नानक मिशन अस्पताल कुकड़मजारा में 31 जनवरी तक लैब टैस्टों में पचास प्रतिशत की रियायत : बीबी सुशील कौर

। गढ़शंकर:  गुरू नानक मिशन चैरीटेवल ट्रस्ट नवांगरां-कुलपुर की कार्याकारिणी की मीटिंग गुरू नानक मिशन अस्पताल बाबा बुद्ध सिंह नगर, कुकड़मजारा के कंप्लैकस में ट्रस्ट की मुख्य सेवादार बीबी सुशील कौर की अध्यक्षता में...
article-image
पंजाब

The Deputy Commissioner directed the

Nawanshahr/Daljeet Ajnoha/July 14 : During a special conversation with senior journalist Daljeet Ajnoha Deputy Commissioner Nawanshahr Navjot Pal Singh Randhawa told about the arrangements made by the civil administration regarding the prevention of possible...
Translate »
error: Content is protected !!