गांवों की नुहार बदलने हेतु विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी: सांसद मनीष तिवारी सड़ोआ ब्लॉक में अलग-अलग विकास कार्यों का किया शुभारंभ, पंचायतों को लाखों रुपए की ग्रांटों के चेक बांटे

by
बलाचौर   : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के गांवों की नुहार बदलने हेतु विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। यह प्रगटावा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने हलका विधायक बलाचौर चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान की उपस्थिति में सड़ोआ ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में लाखों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत करने और ग्रांटों के चेक बांटने के अवसर पर किया। उन्होंने कहा के गांवों के सर्वपक्षीय विकास और सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु दिन-रात काम किया जा रहा है व प्रत्येक गांव में सड़कें, गलियां, नालियां गंदे पानी की निकासी, जल सप्लाई, स्ट्रीट लाइटें और अन्य विकास कार्यों हेतु दिल खोलकर ग्रांटें दी जा रही है।
इस दौरान उन्होंने सड़ोआ ब्लॉक के गांव करीमपुर चाहवाला, चांदपुर रुड़की कला और मजारी में 26 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का शुभारंभ करने के अलावा उनको 28.45 लाख रुपए की ग्राटों के चेक भी सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने गांव करीमपुर चाहवाला में गलियों, नालियों और गंदे पानी की निकासी हेतु 5.65 लाख रुपए की लागत वाले कामों की शुरुआत करने के अलावा पंचायत को 9.98 लाख रुपए की ग्रांट का चेक सौंपा। इसी तरह गांव चांदपुर रुड़की कला में 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेल मैदान का नींव पत्थर रखा और पंचायत को 9.98 लाख रुपए की ग्रांट का चेक कर दिया। इसके अलावा उन्होंने गांव मजारी में 5.42 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गंदे पानी की निकासी प्रोजेक्ट की शुरुआत की और पंचायत को 8.49 लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा। उन्होंने हिदायत दी कि विकास कार्यों हेतु जारी की गई ग्रांटों का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए।
इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अमरदीप सिंह बैंस, एसडीएम बलाचौर दीपक रुहेला, बीडीपीओ धर्मपाल, चेयरमैन ब्लाक समिति गौरव विक्की, चेयरमैन मार्केट कमेटी बलाचौर हरजीत जाडली, जिला यूथ प्रधान हीरा खेपड़, राजेंद्र सिंह शिंदी,  सरपंच सुच्चा सिंह, सरपंच बिंदर सिंह, अजीत सिंह, नंद लाल, अवतार सिंह माजरी व संबंधित इलाकों की हस्तियां मौजूद रहीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऊना में 20 करोड़ से लगेगा आलू प्रोसेसिंग प्लांट – प्राकृतिक खेती की गेहूं 60 और मक्की 40 रुपये प्रति किलो की एमएसपी पर खरीदेगी सरकार : मंत्री प्रो. चंद्र कुमार

रोहित जसवाल। ऊना, 15 अप्रैल। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने हिमाचल दिवस पर ऊना में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में निकली 800 से अधिक पदों पर भर्ती : ये उम्मीदवार कर सकते… आवेदन

चंडीगढ़  :  सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 800 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय

नाबालिग लड़की से यौन शोषण : चंडीगढ़ जिला अदालत द्वारा महिला वार्डन को दोषी करार

चंडीगढ़। स्पोर्ट्स एकेडमी में नाबालिग लड़की से यौन शोषण मामले में चंडीगढ़ जिला अदालत द्वारा महिला वार्डन को दोषी करार दिया है। चंडीगढ़ जिला अदालत की फास्ट-ट्रैक स्पेशल कोर्ट जज स्वाति सहगल ने प्रोटेक्शन...
Translate »
error: Content is protected !!