गांव अचलपुर-भवानीपुर के जंगलों में बन रहे प्रोजेक्ट को ग्रामीणों ने रोका : लोगों आरोप कि वन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा  पहाड़ों का उजाड़ा

by
गढ़शंकर, 5 फरवरी : गढ़शंकर के बीत इलाके के  गांव अचलपुर-भवानीपुर की पहाड़ियों को समतल कर लगाए जा रहे सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को ग्रामीणों के बढ़ते विरोध के यहां कारण रोक दिया गया है वहीं इसके कारण ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति रोष पैदा हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए गांव भवानीपुर के सरपंच हरजिंदर सिंह, जरनैल सिंह खालसा, कैप्टन राजिंदर सिंह, सोहन सिंह और अमरीक सिंह ने बताया कि जिस जमीन पर इस प्रोजेक्ट को जेसीबी मशीनों से समतल किया जा रहा है, वह जमीन इलाके के लोगों की निजी संपत्ति है और कुछ शामलात जमीन है जो वन विभाग की कड़ी धारा 4-5 के अंतर्गत आती है जिसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वन विभाग की अनुमति के बिना इन जंगलों में कोई भी गतिविधि नहीं की जा सकती, लेकिन इस कंपनी ने विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर लगभग 25 एकड़ भूमि पर बनी पहाड़ियों को ध्वस्त कर दिया है और भारी मशीनें ट्रकों में भरकर लाई गई है। उन्होंने कहा कि इन पहाड़ियों पर जंगलात विभाग की मंजूरी के बिना कोई गतिविधि नही की जा सकती लेकिन इसके बावजूद भारी मात्रा में मशीनरी पहाड़ों पर कैसे आ गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि पहाड़ों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये और उनका सारा सामान जब्त किया जाये। उन्होंने वन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संबंधित कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे क्षेत्र की पहाड़ियों को बचाने के लिए संघर्ष करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उपस्थित लोगों ने विभाग पर आरोप लगाया कि यदि क्षेत्र के लोग पहाड़ों पर कोई काम करते हैं तो विभाग द्वारा मामला दर्ज कराया जाता है, लेकिन उक्त कंपनी ने बड़े पैमाने पर पहाड़ों को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में वनरेंज अधिकारी गढ़शंकर मनोज कुमार ने कहा कि कंपनी ने अनुमति के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि विभाग ने काम रुकवा दिया है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पहाड़ी पर कंपनी के लिए काम करवा रहे हेमराज नाम के शख्स से फोन पर बात की गई, लेकिन उसने जवाब देने की बजाय फोन काट दिया।
इस अवसर पर बलवीर सिंह, सतिंदरपाल सिंह, महेंद्र सिंह, सरदारा सिंह, भाग सिंह, जोगा, सौखी, काला, राम सिंह, गुरप्रीत सिंह, जरनैल सिंह, तेलू राम, शमशेर सिंह, हरदीप सिंह, मनवीर सिंह, संदीप सिंह, भूपिंदर सिंह, हर्षदीप सिंह, जसकरन सिंह, सिमरनदीप सिंह, राकेश सिंह, मनिंदर सिंह, बाबा भाग सिंह, सुलखान सिंह, जगतार सिंह, साहिब सिंह, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, करनैल सिंह, चन्नन सिंह और संजीव कुमार भी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

84 युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया , रोज 30 से 40 लाख रुपये की ठगी करते थे : अमेरिकी नागरिकों को सोशल सर्विस देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

नोयडा : नोयडा के फेज-1 पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को सोशल सर्विस देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर खुलासा कर 84 युवकों और युवतियों...
article-image
पंजाब

बरगला के लड़की को ले जाने के आरोप में एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 16 नवंबर  : गढ़शंकर पुलिस ने लड़की को बरगला कर ले जाने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के पिता ने गढ़शंकर पुलिस को शिकायत में बताया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

31 अक्टूबर तक कराई जा सकेगी वोट के लिए रजिस्ट्रेशन : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड की चुनावों के लिए वोट रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई

 योग्य केसधारी व्यक्ति अपनी वोट जरूर बनवाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी होशियारपुर, 18 सितंबर :  चीफ कमिश्नर गुरुद्वारा चुनाव, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड के चुनावों के लिए जिला होशियारपुर में योग्य...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बम म‍िला चंडीगढ़ सेक्टर 26 में , रॉकेट लॉन्चर टाइप : सेना अपने साथ चंडी मंदिर यूनिट में ले गई

चंडीगढ़ : सेक्टर 26 में नाले के पास एक बम सेल मिला है। आशंका जताई जा रही है कि यह बार‍िश के पानी में बहकर यहां आया होगा। फिलहाल पुल‍िस ने इसको कब्जे में...
Translate »
error: Content is protected !!