गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव कितना में समूह नगर निवासियों व एन.आर.आई भाइयों के सहयोग से बाबा खडक़ सिंह फुटबाल टूर्नामैंट कमेटी द्वारा आयोजित बाबा खड़क़ सिंह बाबा जवाहर सिंह झंडे जी 5 दिवसीय फुटबाल टूर्नामैंट शानो शौकत से आरंभ हुआ। टूर्नामैंट का उद्घाटन बाबा जगदीप सिंह खटकड़ कलां वालों ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते युवाओं को खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन करने के लिए उत्साहित करते नशों से बचने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटनी मैच गांव भौरा व जीवनपुर जट्टां के बीच हुआ जिसमें भौरा 1-0 गोलों के अंतर से विजयी रहा। आज हुए अन्य मैचों में फतेहपुर खुर्द की टीम ने गांव हेलरां की टीम को 3-0 से, बलाचौर ने सकोहपुर को 3-2 से तथा बीहड़ां ने गांव करनाणा को 2-1 गोलों के अंतर से हराया। टूर्नामैंट दौरान पूर्व सरपंच रूप चंद, कमलजीत सिंह कितना, जगतार सिंह कितना, नरिंदर सिंह ठेेकेदार, मनी अभोल, परमिंदर बंसल, सुरिंदर कपूर, सुखवीर सिंह, राज कुमार पंच, सरबजीत सब्बा, मनोज, भुपिंदर सिंह राणा संमति सदस्य, कुलदीप लाडी, राजन सहित कमेटी पदाधिकारियों में दीपक अभोल, निखिल, परमोद जस्सल, सोम नाथ, जोशी अभोल व बड़ी संख्या में दर्शक हाजिर थे।