गढ़शंकर। गांव कोट से बारापुर तक की तीन किलोमीटर सडक़ में पड़े गड्डों से परेशान होकर आज गांव वासियों ने पंचायत की अगुआई में गांव कोट से बारापुर की तीन किलोमीटर सडक़ में पड़े गड्डों को मिट्टी व वैटमिकस से भर कर सडक़ को गड्डों से मुक्त कर लिया।
गढ़शंकर नंगल रोड़ पर पड़ते गांव कोट से बारपुर तक तीन किलोमीटर सडक़ में गड्डे इतने पड़े हुए थे कि अब यह सडक़ कम गड्डों का सैलाव ज्यादा लगती थी और लोगो का इस सडक़ से गुजरना मुशकिल हो चुका था। लेकिन पंजाब सरकार दुारा सडक़ की रिपेयर तक ना करवाने से खफा होकर गांव बारापुर की पंचायत की अगुआई में गांव वासियों ने ट्रैकटर ट्रालियों लेकर सडक़ में पड़े गड्डों को मिट्टी व वैटमेकस डाल कर भरा और फिर उसे कस्यिों आदि लेकर युवाओं ने पलैन कर उसके ऊपर ट्रैकटर घुमा कर मजबूत किया। जिससे सडक़ चलने योगय हो गई।
गांव के पूर्व सरपंच सुरिंद्र पाल ने बताया कि सडक़ में इतने ज्यादा गड्डे पड़े हुए थे। जिससे लोगो का आना जाना दूभर हो गयाहै। दोपहिया चालक अकसर गड्डों के कारण गिर कर घायल हो जाते है। लिहाजा गांव की पंचायत व गांव वासियों ने आज गड्डों को मिट्टी व वैटमैकस डाल कर गड्डों को भरा है। सरपंच संतोष कुमारी ने गांव वासियों के सहयोग के लिए अभार प्रकट करते हुए कहा कि गांव वासियों ने इकत्र होकर आज सडक़ को चलने योगय तो बना लिया है। लेकिन अब सरकार प्रशासन को को सपैशल प्रोजैकट बना कर
सडक़ को चौड़ा कर दोबारा बनाना चाहिए ताकि लोगो की समस्या का पक्के तौर पर समाधान हो सके।
मंडी र्बोड के एसडीओ अमनदीप सिंह : सडक़ में मिट्टी डालने का काम पंचायत ने अपने स्त्तर पर किया है। सडक़ को अभी नहीं बनाया जा सकता। क्योंकि अभी तक पहले सडक़ बनाने के बाद दोबारा बनाने के लिए अभी तक समय पूरा नहीं हुया है।
गड्डे भरने के काम में जुटे थे यह गांव वासी : पूर्व सरपंच सुरिंद्र पाल, जीवन धीमान, कुलवंत सिंह फौजी, चरनजीत सिंह एनआरआई, सुरजीत सिंह खालसा, जतिंद्र सिंह लाडी, पंकज कुमार, मखान ङ्क्षसंह, सतनाम सिंह, करन सिंह, लवप्रीत सिंह, बलवीर सिंह, सुखजीत सिंह, मनजिंदर, गोल्डी बंगा व परमजीत सिंह।