गढ़शंकर, 23 सितंबर: आज भाई कन्हैया जी के मरहम पट्टी दिवस के अवसर पर सुखवंत सिंह खालसा के नेतृत्व में धार्मिक स्थल बाबा झुंड साहिब चक सिंघा में रक्तदान शिविर आयोजित किया किया। संत गुरमेल सिंह ब्लड बैंक गढ़ी कानूनगो के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस कैंप में 35 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। सुखवंत सिंह खालसा ने बताया कि इससे जरूरतमंद मरीजों को रक्त सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। इस रक्तदान शिविर में सुखवंत सिंह खालसा चक सिंघा, सन्नी, परमिंदर सिंह, ओंकार सिंह, गौरव कुमार, बिंकी, हरदीप सिंह, मंदीप सिंह, बगीचा सिंह, जसपाल सिंह, बलजीत कुमार, सन्नी कुमार, हेड ग्रंथी सोढी सिंह खालसा निष्काम सेवा द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिव दौरान प्रबंधकों के अलावा गांव की गणमान्य शख्सियतें उपस्थित थी।
गांव चक सिंघा में आयोजित रक्तदान कैंप में 35 युनिट रक्तदान
Sep 23, 2024