गांव झोनोवाल में आयोजित कबडी कप में भार खुल्ला में गुजर कलब कोट ने तो गांव स्त्तर में भलान की टीमों ने फाईनल मुकावलों में की जीत दर्ज

by

 गढ़शंकर: गांव झोनोवाल में भगत सिंह स्र्पोटस कलब, ग्राम पंचायत व समूह एनआरआई दुारा करवाए दूसरे कबडी कप में कबडी नैशनल स्टाईल भार खुल्ला में गुजर कलब कोट, गांव स्त्तर के मुकावले मे भलान व रस्साकस्सी में साधड़ा ने जीत दर्ज कर ने खिताबों पर कमजा जमाया तो हिमाचल प्रदेश के हरोली(सुभोयाणा)के धार्मिक स्थल के गद्दीनशीन बाबा कुलदीप सिंह कबडी कप के मुख्य आर्कषण रहे तो बतौर कबडी खिलाड़ी हिस्सा लिया और शानदार प्रर्दशन किया। बाबा कुलदीप सिंह को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कबडी कप दौरान कबडी नैशनल स्टाईल भार खुल्ला के फाईनल मुकावले में गुजर कलब कोट ने देहलां महादेव(हिमाचल प्रदेश) की टीम को हराकर जीत दर्ज की तो गांव स्त्तर के मुकावलों मे भलान ने देहलां (हिमाचल प्रदेश) की टीम को हराकर जीत दर्ज की। इसके ईलावा रस्सा कस्सी के मुकावले में साधड़ा ने झोनोवाल को हरा कर खिताव जीता। आयोजक शम्मी पन्नू, बब्बू बोपाराय व गुरदीप सिंह ने समस्त खिलाडिय़ा, दर्शर्को व गांव वासियों का कबडी कप के सफलता पूर्वक संपन होने पर अभार प्रकट किया। इस दौरान बाबा कुलदीप सिंह सुभोयाणा, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, सरपंच राजविंदर सिंह, बलविंदर सिंह बोपाराय, सरपंच जरनैल सिंह गढ़ी मानसोवाल,शम्मी पन्नू, बब्बू बोपराय, प्रेम सिंह बोपाराय, अमरजीत सिंह मुन्ना, जीवन सिंह पंच, जीती मुन्ना, गुरदीप सिंह, कशमीर सिंह, जरनैल सिंह, गगी मुन्ना, रिंकू मुन्ना, संजू बोपाराय, मलकियत सिंह, कैप्टन सुरजीत सिंह, जोगिंद्र सिंह, पंडित राज कुमार, करनैल सिंह आदि मौजूद थे।

You may also like

पंजाब

अमरूद घोटाला : सड़क के लिए चिन्हित थी उसका टेंडर अब गमाडा की ओर से जारी, पहले जमीन का आंवटन प्रोजेक्ट के तहत बिल्डरों को कर दिया गया था

चंडीगढ़ : ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी के तहत एयरोट्रोपोलिस सिटी प्रोजेक्ट की जमीन पर हुए अमरूद घोटाले में नया मोड़ सामने आया है। प्रोजेक्ट की जमीन जोकि सड़क के लिए चिन्हित थी उसका...
पंजाब

खालसा कालेज की जसप्रीत कौर, तरनप्रीत, करन बस्सी व मनीषा अपने अपने ग्रुपों के नतीजों में कालेज में रहे प्रथम

खालसा कालेज के विभिन्न ग्रुपों में बीए बीएड व बीएसी बीएड की परिक्षाओं के नतीजे सौ प्रतिशत रहे गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर के एजूकेशन विभाग में चार वर्षीय इंटेग्रेटिड र्कोस बीए...
पंजाब

नवजात स्वास्थ्य सप्ताह मनाने का मुख्य कारण मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना : डा रघबीर

गढ़शंकर : स्वास्थ्य विभाग होशियारपुर परमिंदर कौर सिविल सर्जन के नेतृत्व में 15 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 तक नवजात स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ....

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!