गढ़शंकर: गांव झोनोवाल में भगत सिंह स्र्पोटस कलब, ग्राम पंचायत व समूह एनआरआई दुारा करवाए दूसरे कबडी कप में कबडी नैशनल स्टाईल भार खुल्ला में गुजर कलब कोट, गांव स्त्तर के मुकावले मे भलान व रस्साकस्सी में साधड़ा ने जीत दर्ज कर ने खिताबों पर कमजा जमाया तो हिमाचल प्रदेश के हरोली(सुभोयाणा)के धार्मिक स्थल के गद्दीनशीन बाबा कुलदीप सिंह कबडी कप के मुख्य आर्कषण रहे तो बतौर कबडी खिलाड़ी हिस्सा लिया और शानदार प्रर्दशन किया। बाबा कुलदीप सिंह को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कबडी कप दौरान कबडी नैशनल स्टाईल भार खुल्ला के फाईनल मुकावले में गुजर कलब कोट ने देहलां महादेव(हिमाचल प्रदेश) की टीम को हराकर जीत दर्ज की तो गांव स्त्तर के मुकावलों मे भलान ने देहलां (हिमाचल प्रदेश) की टीम को हराकर जीत दर्ज की। इसके ईलावा रस्सा कस्सी के मुकावले में साधड़ा ने झोनोवाल को हरा कर खिताव जीता। आयोजक शम्मी पन्नू, बब्बू बोपाराय व गुरदीप सिंह ने समस्त खिलाडिय़ा, दर्शर्को व गांव वासियों का कबडी कप के सफलता पूर्वक संपन होने पर अभार प्रकट किया। इस दौरान बाबा कुलदीप सिंह सुभोयाणा, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, सरपंच राजविंदर सिंह, बलविंदर सिंह बोपाराय, सरपंच जरनैल सिंह गढ़ी मानसोवाल,शम्मी पन्नू, बब्बू बोपराय, प्रेम सिंह बोपाराय, अमरजीत सिंह मुन्ना, जीवन सिंह पंच, जीती मुन्ना, गुरदीप सिंह, कशमीर सिंह, जरनैल सिंह, गगी मुन्ना, रिंकू मुन्ना, संजू बोपाराय, मलकियत सिंह, कैप्टन सुरजीत सिंह, जोगिंद्र सिंह, पंडित राज कुमार, करनैल सिंह आदि मौजूद थे।