गढ़शंकर । गांव झोनोवाल में सर्वसमिति से हुए पंचायत चुनाव में बलविंदर सिंह सोढ़ी को सरपंच चुना गया और सभी सात पंचायत सदस्यों को चुना गया। गांव झोनोवाल के इकत्र हुए भारी संख्यां में इकत्र लोगों में पूर्व सरपंच राजविंदर ङ्क्षसंह राजा ने कहा कि इस बार मैं सभी से आग्राह करता हूं कि चुनाव इस बार सर्वसमिति से किया जाए। जिसके बाद बलविंदर सिंह सोढ़ी को सर्वसमिति से चुना गया। इसके ईलावा पंचों में जगजीवन सिंह, सतपाल, अवतार सिंह, मखन सिंह, पवना कुमारी,जसविंदर कौर, कुलविंदर कौर सर्वसमिति से चुने गए। इस दौरान राजविंदर सिंह राजा, अजायब सिंह बोपाराय, राजीव शर्मा रिंकू, जोगिंद्र सिंह, सोहन झल्ली, कैपटन सुरजीत ङ्क्षसंह मोहन सिंह, कशमीर सिंह, सतनाम सिंह, गुलजार सिंह, तिलक राज, भाग ङ्क्षसंह, विजय कुमार, कशमीर सिंह, बब्बू आदि मौजूद थे।
गांव झोनोवाल में सर्वसमिति से हुए पंचायत चुनाव में बलविंदर सिंह सोढ़ी को सरपंच चुना
Sep 30, 2024