गढ़शंकर। आर्दश वैलफेयर सुसायिटी दुारा गत तीन वर्ष से चलाई वातावरण वचाओ मुहिंम के तहत सुसायिटी के संस्थापक सतीश कुमार सोनी के नेतृत्व में गांव पद्दी खुशी में मसत मुनी बाबा के धार्मिक स्थल पर नीम व अमरूद के तीस पौदे लगाए। इस समय सुसायिटी के बरिष्ठ उपाध्यक्ष बखशीश कौर व उपाध्यक्ष मनजिंदर सिंह पैंसरां विशेष तौर पर शामिल हुए। आज पौदारोपण करने का शुभांरंभ समाज सेवी सीता राम ने नीम का पौदा लगाकर किया। इस दौरान सतीश कुमार सोनी ने कहा कि सुसायिटी गत तीन वर्ष से विभिन्न गावों में जाकर वहां के शमशान घाटों व धार्मिक स्थलों पर मैडीकेटिड पौदे लगाने का कार्य कर रही है। इसके ईलावा हर वर्ष स्कूलों में पौदे वितरित कर ग्रीन दीपावाली मनाने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाता है। करनैल सिंह ने सुसायिटी दुारा लगाए पौदो की संभाल करने की जिम्मेवारी लेते हुए सुसायिटी के कार्यो की सराहना की। बरिष्ठ उपाध्यक्ष बखशीश कौर ने कहा कि सुसायिटी दुारा गत समय दौरान सुसायिटी दुारा समाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता कैंप लगाए जा रहे है। इस समय जसविंदर कौर, सरबजीत कौर, सुलिंद्र कौर, सुरिंद्र सिंह, मोती राणा, कुलवीर कौर आदि मौजूद थे।
गांव पद्दी खुशी में मसत मुनी बाबा के धार्मिक स्थल पर नीम व अमरूद के तीस पौदे लगाए
Nov 16, 2021