गढ़शंकर: गांव बोड़ा में जगह जगह बिजली की लटक रही नंगी तारें कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। लेकिन विभाग के अधिकारी बार बार शिकायत करने के बावजूद इस और ध्यान नहीं दे रहे। यह शब्द बिजली की लटक रही नंगी तारें को दिखाते हुए हरबंस लाल, संदीप शर्मा, जोशन प्रिंस, प्रदीप पंडित, हरदीप सोनू व अमनदीप काला ने कहा कि गांव में जगह जगह यहीं हालत है। इस संबंधी कई बार अधिकारियों को बताया जा चुका है। लेकिन किसी के सिर पर जूं नहीं रेग रही। जिसके चलते गांव में भय बना हुया है कि कभी को हादसा ना हो जाए। उन्होंन कहा कि पावरकाम को तुरंत इस और ध्याान देना चाहिए।
गांव बोड़ा में जगह जगह बिजली की तारें लटक रही कभी भी हो सकता हादसा
Apr 30, 2021