गढ़शंकर : पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को होने जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा सर्वसमिति से चुनी पंचायतों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। जिसके तहत गांव मलकोवाल बीत के लोगो ने मीटिंग करके समुह व वासीयों ने मास्टर शमशेर सिंह को सरपंच चुन लिया और भजन सिंह, कैप्टन दलवीर सिंह, कश्मीर सिंह,लाडी ओर मुल्तान सिंह को अलग अलग वार्ड से मैंबर पंचायत बनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अवतार सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से सर्वसमिति से बनीं पंचायतों को ग्रांट मिलने के इलावा इस एकजूटता से गांव में भाईचारा कायम रहेगा। उन्होंने ने समूह गाव वासियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अवतार सिंह, ठेकेदार काबल सिंह, ठेकेदार विंदर , पूर्व सरपंच प्रवेश कुमार, सुबेदार अजीत सिंह, लाली व भारी संख्या में गांव निवासी हाजिर थे।