गायब मिले स्कूल से प्रिंसिपल, हेल्पबुक से पढ़ाते मिले टीचर : स्कूल खलिणी के शिक्षा निदेशक दुआरा किए औचक निरीक्षण दौरान

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने मंगलवार को राजधानी शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीणी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार अनुपस्थित पाए गए, जबकि शिक्षक हेल्पबुक से पढ़ाते मिले।

निदेशक ने स्कूल स्टाफ से पूछा तो पता चला कि आठ और नौ सितंबर को बिना किसी पूर्व सूचना अथवा स्वीकृत अवकाश के प्रधानाचार्य अनुपस्थित थे। संबंधित उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) को भी इस अनुपस्थिति की जानकारी नहीं थी, न ही कोई अवकाश आवेदन प्राप्त हुआ था।

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जांच प्रकोष्ठ को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 11 सितंबर को स्कूल शिक्षा निदेशक के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रमेश कुमार प्रवक्ता (इतिहास) और अनीता ठाकुर प्रवक्ता (राजनीति विज्ञान) द्वारा निर्धारित एनसीईआरटी पुस्तकों के बजाय हेल्पबुक का उपयोग कर पढ़ाया जा रहा था।

इस संबंध में सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निदेशक ने फिर स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालयों में सरकारी नियमों और शैक्षणिक निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने 19 अगस्त को पत्र जारी कर कहा था कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक कक्षा में हेल्पबुक (गाइड) से नहीं पढ़ा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने कक्षाओं में हेल्पबुक के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक लगाई थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। सभी जिलों के उपनिदेशक को निर्देश दिए थे कि वे आदेश का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

विक्रमदित्य सिंह ने अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घघाटन : महिलाओं का राज्य में खेल कोटा को को तीन प्रतिशत से पांच प्रतिशत किया — विक्रमादित्य सिंह

शिमला, 04 अकतूबर — लोक निर्माण, युवा सेवा एवं खेल मंत्री  विक्रमादित्य सिंह ने आज यहाँ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय प्रथम महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लाहौल स्पीति के लिए अटल जी ने सपना देखा नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया : जयराम ठाकुर

केंद्र सरकार की मदद पर आभार जताना सीखे कांग्रेस के नेता हिमाचल में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का आभार एएम नाथ। लाहौल/केलांग :  प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत लाहौल में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

संवेदनशील बिलासपुर प्रशासन की मानवीय पहल — बस स्टैंड पर कई दिनों से असहाय पड़े व्यक्ति को मिली चिकित्सा सहायता और सुरक्षित आश्रय

एएम नाथ। बिलासपुर, 02 दिसम्बर : बिलासपुर प्रशासन ने उपायुक्त राहुल कुमार के नेतृत्व में आज मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक असहाय व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षित आश्रय मुहैया करवाया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ विभाग को जनजातीय क्षेत्र में 17 जून से पहले स्वीकृत पदों में से 50 फ़ीसदी पद भरने के निर्देश

माननीय हाईकोर्ट ने जनजातीय क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रख लिया कड़ा संज्ञान : डॉ. जनक राज एएम नाथ। चम्बा : भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि बुधवार...
Translate »
error: Content is protected !!