गढ़शंकर :
धन-धन बापू कुंभ दास महाराज जी की15वीं पुण्यतिथि बापू कुंभ दास महाराज जी के जन्म अस्थान और समाधि अस्थान गीता नगीना धाम गांव पाहलेवाल मे श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में संगत ने गीता नगीना धाम में नतमस्तक होकर बापू जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गीता नगीना धाम में करवाए गए तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन श्री रामायण जी का पाठ आरंभ किया गया और अगले दिन श्री रामायण जी के पाठ के भोग के उपरांत हवन यज्ञ कराया गया। गीता नगीना धाम के गद्दी नशीन बिट्टू पाजी की अध्यक्षता में करवाए गए इस तीन दिवसीय
कार्यक्रम के आखिरी दिन पंजाब के नामी कलाकारों द्वारा बापू जी की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर बापू जी की रहमत से लंगर अटूट लगाया गया इस समय सुनील राणा, अशोक राणा, अशवनी शर्मा, केडी राणा व अन्य मौजूद थे।