चंडीगढ़ :खालिस्तान समर्थक आतंकी और सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को कनाडा के रक्षा मंत्री डोमिनिक लोबलांक ने नसीहत दी है। उन्होंने कहा- कनाडा में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। दरअसल दो दिन पहले पन्नू ने वीडियो जारी करके भारतीय मूल के हिंदुओं को कनाडा छोड़कर वापस जाने की धमकी दी थी। वीडियो में उसने कहा कि हिंदुओं का देश भारत है और वे कनाडा को छोड़कर इंडिया लौट जाएं। कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान समर्थक हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रक्षामंत्री डोमिनिक ने कहा- सभी कैनेडियन अपने भाईचारे में सुरक्षित महसूस करने के हकदार हैं। हिंदू कैनेडियन को निशाना बनाने वाली वीडियो कैनेडियन सिद्धांतों के उलट है। हमले, नफरत, डराना या डर का माहौल पैदा करने वाली कार्रवाइयों की यहां कोई जगह नहीं है। यह बयान देकर कनाडाई सरकार ने पन्नू को चुप रहने की नसीहत दे दी है।
सिख मंत्री ने भी की निंदा : कनाडा के रक्षामंत्री डोमिनिक के अलावा सिख सांसद व मंत्री हरजीत सज्जन ने भी इस वीडियो की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को देश छोड़ने के लिए कहना आजादी और दयालुता का प्रतीक नहीं है।
वीडियो जारी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग : कैनेडियन हिंदूज फॉर हार्मनी संगठन ने यह वीडियो जारी करने वाले लोगों के खिलाफ कनाडा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग रखी है। उन्होंने सरकार को सवालों के घेरे में लिया और कहा कि कनाडा सरकार आरोपी पर हेट क्राइम का मामला दर्ज करके कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। संगठन ने आतंकी पन्नू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Prev
बीबीएमबी प्रबंधन के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा व मुख्य अभियंता नंगल डैम चरणप्रीत सिंह के पहली वार तलवाड़ा आगमन : यूनियन द्वारा अध्यक्ष नंद लाल को बीबीएमबी प्रबंधन मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों से संबंधित लंबित मांगों से भी अवगत करवाया
Nextपराली का खेतों में ही मशनरी के माध्यम से सही प्रबंधन करें किसान : धान की पराली जलाने के रुझान को रोकने के लिए प्रशासन वचनबद्ध--- एसडीएम बैंस