अंबाला : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पुलिस के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों पर तल्ख अंदाज में नजर आए । गृहमंत्री ने जहां शिकायतों के आधार पर एक डीएसपी सहित सिपाही को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए। वहीं चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारी या अधिकारी की किसी भी मामले में संलिप्तता पाई गई और उसकी शिकायत आई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, बेशक बाद में इसकी जांच होती रहे।
इस दौरान पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में गृहमंत्री ने हरियाणा आर्म्ड पुलिस मधुबन में तैनात जवान सतीश कुमार को और सेना के पूर्व सूबेदार पर झूठे मुकदमे दर्ज करने को लेकर डीएसपी घरौंडा मनोज कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। बाकायदा संबंधित पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके अलावा पलवल से आए व्यक्ति ने जब बेटी के साथ दुष्कर्म होने और खुदकुशी करने की जानकारी दी तो गृहमंत्री ने तुरंत एसपी को निर्देश दिए कि शाम तक हर हालात में आरोपी को गिरफ्तार करो और इसकी उन्हें जानकारी भी दो।