होशियारपुर : गैंगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ राणा मंसूरपुरिया का पुलिस ने होशियारपुर के भंगाला में एनकाउंटर कर दिया गया । कल 17 मार्च को गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया ने मुकेरियां में एनकाउंटर के दौरान होशियारपुर एसटीएफ के हेड कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह को एनकाउंटर दौरान गोली मारी थी। इसके बाद वह फरार हो गया था।
एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाते समय आज सुबह कुछ लोगों ने इसे देख लिया। जिसके बाद पुलिस इसके पीछे लगी और होशियारपुर के भंगाला में सुनसान जगह गैंगस्टर के साथ पुलिस के हुए एनकाउंटर में मारा गया । एनकाउंटर की जगह पर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा।
इससे पहले पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंगस्टर राणा कंडी इलाके के जंगलों में छुपा बैठा है। इसे लेकर दसूहा, हाजीपुर, मुकेरियां, तलवाड़ा, सहित अन्य इलाकों को पुलिस टीमों ने खंगाला। राणा के रिश्तेदारों के नहीं जगह जगह यहां भी रेड की गई थी।
उधर सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अमृतपाल सिंह के परिजनों को दो करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को आजीवन सहयोग का भरोसा दिलाया है।