चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट में दायर अपने जवाब में कहा कि संधू की जान को है खतरा, फिलहाल छह सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए और अभी भी संधू की सुरक्षा का आकलन किया जा रहा है।
पंजाब के असिस्टेंट एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं संधू : हरसिमरन संधू पंजाब के असिस्टेंट एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं। संधू ने 2022 में जिस दिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, उसके बाद ही हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा दिए जाने की मांग कर दी थी और बताया था की उन्हे भी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही है। तब भी हाईकोर्ट ने संधू की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए थे।
सिद्धू मूसेवाला के सबसे करीबियों में शामिल थे हरसिमरन संधू : संधू को अब भी दोनो गैंगस्टर से धमकियां मिल रही हैं, जिसको लेकर संधू ने मोहाली के मटौर पुलिस थाने में पिछले साल नवंबर में एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी। अब पंजाब सरकार ने संधू की सुरक्षा में छह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर हाईकोर्ट को जानकारी दे दी है। हरसिमरन संधू सिद्धू मूसेवाला के सबसे करीबियों में शामिल थे।