गोली मार देंगे पुलिस को बताया तो : दिनदहाड़े हथियार की नोक पर मनी एक्सचेंजर की दुकान में लूट

by

बठिंडा :   शहर के किला मुबारक साहिब से मैहना चौक को जाने वाली सड़क पर स्थित एक मनी एक्सचेंजर की दुकान पर शुक्रवार को दिनदिहाड़े लूट की वारदात हुई। एक्टिवा सवार दो हथियारबंद युवक ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और दुकानदार पर तलवार से हमलाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। लुटेरे दुकान में मौजूद कैश लेकर मौके से फरार हो गए। भागते समय लुटेरों ने से एक तलवार सड़क पर गिर गई। दिनदिहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दशहत का माहौल है।

                  लुटेरों इतने बैखौफ हो गए है कि वह बिना किसी डर से आए दिन लूटपाट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस, पीसीआर, सीआईए स्टाफ समेत तमाम पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उक्त पूरी घटना दुकान के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

पैसे एक्सेंचज करने के बहाने दुकान में घुसे लुटेरे :   किला मुबारक साहिब से मैहना चौंक को जाने वाली सड़क पर अग्रवाल मनी एक्सचेंजर नाम से दुकान चलाने वाले युवक रशिव गर्ग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब सवा 12 बजे वह दुकान पर अकेला बैठा हुआ था। इस दौरान एक युवक उसकी दुकान में आया और पूछा कि वह पैसे एक्सेंचज कर देंगे, तो उसे हामी भर दी।

उक्त युवक ने बाहर खड़े दूसरे लुटेरे युवक को अंदर बुलाया, उसके हाथ में एक नंगी तलवार थी। उसने दुकान में दाखिल होते ही उसपर तलवार से हमला कर दिया, लेकिन उसने अपना बचाव करते हुए साइड पर हो गया, जिसके बाद उसने उसे धमकी दी कि उनके पास पिस्तौल भी है, अगर उसने कोई चालकी की, तो वह उसे गोली मार देंगे।

पुलिस से शिकायत न करने पर गोली मारने की दी धमकी :  लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर कहा कि उसके पास जितना भी कैश है, वह उसे थमा दे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसने अपनी जान बचाने की खातिर में गल्ले में पड़ी करीब 70 से 80 हजार रुपये की नकदी उन्हें दे दी। जिसके बाद उक्त लुटेरें नकदी लेकर मौके से फरार हो गए।  पीड़ित दुकानदार के अनुसार उक्त लुटेरों ने उसे जाते समय धमकी दी कि अगर उसने मामले में शोर मचाया या पुलिस को शिकायत दी, तो वह अगले दिन दोबारा आकर उसे गोली मार देंगे।  दुकानदार ने बताया कि पहले वह गलत गली में दाखिल हो गए, जिसके चलते उन्होंने तलवार फेंकी और दूसरी गली में दाखिल होकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट :  दुकान के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में उक्त वारदात कैद हुई है। फुटेज के अनुसार एक्टिवा सवार दो युवक अग्रवाल मनी एक्सचेंजर दुकान के सामने आकर रुकते है। इसमें एक युवक पहले दुकान के अंदर जाता है, जबकि दूसरा युवक एक तलवार लेकर एक्टिवा के पास खड़ा रहता है।  जब दुकान के अंदर गया पहले वाला युवक उसे इशारा करके बुलाता है, तो दूसरा युवक तलवार लेकर दुकान में दाखिल होता है, दोनों लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद उसी एक्टिवा पर सवार होकर भाग जाते है। यह पूरी घटना 5 से 7 मिनट के बीच हुई है।

डीएसपी सिटी वन कुलदीप सिंह  ने कही ये बात :   उधर, घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी सिटी वन कुलदीप सिंह का कहना है कि पुलिस की टीमें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है, जबकि सभी नाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है।दुकानदार रशिव गर्ग के अनुसार लुटेरे उसे 70 से 80 हजार रुपये लू्टकर फरार हुए है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सुनील जाखड़ और उनका परिवार आतंकवाद के दौरान पंजाब छोड़ राजस्थान भाग गया था : पंकज कृपाल

गढ़शंकर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज कृपाल एडवोकेट ने आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सुनील जाखड़ ने पहले हिंदुओं और सिखों...
article-image
पंजाब

शादी के दिन युवती से रेप : बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया, फिर वारदात को अंजाम दिय़ा

लुधियाना  :  लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके...
article-image
पंजाब

56 ग्रिफ्तार : अवैध शराब, ड्रग्स और धन पर एजेंसियों की मदद से ताबड़तोड़ कार्रवाई

मोहाली : मोहाली जिले में आदर्श आचार संहिता चुनाव की घोषणा होने के बाद ही लागू हो जाती है। लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हो जाती...
article-image
पंजाब

शिक्षक गिरफ्तार : पांचवीं कक्षा की छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप

मोहाली : पंजाब के मोहाली में एक निजी स्कूल के 35 वर्षीय खेल शिक्षक को कक्षा 5 की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया...
Translate »
error: Content is protected !!