गोल्ड मैडल जीतकर वंशिका ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास

by

ज्वालामुखी  : खेलों के प्रति जुनून और कठिन परिश्रम के बल पर हिमाचल की वंशिका गोस्वामी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।अमेरिका के कोलोराडो में 25 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में वंशिका ने अपना शानदार प्रदर्शन कर यह कामयाबी हासिल की।

वंशिका के खेल सफर की शुरूआत बचपन से ही हो गई थी। उसे खेलों में रुचि थी और उसने अपने पिता से जूडो-कराटे सीखने की इच्छा जाहिर की थी। कक्षा 9 तक जूडो-कराटे सीखते हुए उसने ब्राऊन बैल्ट हासिल की थी। 10वीं कक्षा के बाद अपने पिता के साथ बड़ोह जाने के बाद उसने बॉक्सिंग में रुचि दिखाई, जिसके बाद उसके खेल करियर ने एक नया मोड़ लिया।

वंशिका की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल भड़ोली और शिवालिक स्कूल ज्वालाजी में हुई। 12वीं कक्षा में उसने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी (नगरोटा बगवां) में शिक्षा प्राप्त की। वहीं पर लैक्चरार कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में वंशिका ने बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू किया और स्कूल गेम्स में राज्य चैंपियन बनीं। इसके बाद उसने राष्ट्रीय खेलों में भी सिल्वर मेडल जीतकर अपनी क्षमता का परिचय दिया।

12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कोच कैलाश शर्मा ने वंशिका को उन्नत प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की सलाह दी। वंशिका ने हरियाणा की एक निजी अकादमी से कोचिंग ली और साई रोहतक में चयनित हुई। साई रोहतक में हेड कोच मैडम अमनप्रीत के मार्गदर्शन में वंशिका ने अपनी खेल प्रतिभा को निखारा।

वर्तमान में वंशिका पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ-साथ बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ले रही है। इस उपलब्धि पर ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने वंशिका को बधाई दी है और उनके कोच कैलाश शर्मा और इंडियन टीम हैड कोच अमनप्रीत को भी उनकी इस शानदार सफलता के लिए सराहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एनएसपी पोर्टल पर छात्रवृत्ति योजना हेतू आवेदन आमंत्रित

एएम नाथ। शिमला :  उच्च शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि राज्य और केंद्र प्रायोजित प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना-2025-26 के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने और...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर रात के अँधेरे में गायब : गढ़शंकर नंगल रोड हिमाचल प्रदेश से रेत बजरी लेकर आने वाले करीब आठ टिप्परों के चलान

माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग ओवरलोडिड और बिना माइनिंग के कागजात के रेत बजरी लेकर आने वाले टिप्परों के खिलाफ करवाई में जुटा रहा गढ़शंकर :   गढ़शंकर नंगल रोड़ पर स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा...
हिमाचल प्रदेश

गुरू रविदास ने मानवता को समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का मंत्र दिया: कंवर

ऊना 7 फरवरी: संत गुरू रवि दास ने मानवता को समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरूमंत्र देकर एक आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा दी तथा ईश्वर के प्रति अपने असीम प्रेम को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाधित सड़कों को बहाल करने में युद्व स्तर पर चल रहा कार्य: डीसी.डॉ. निपुण जिंदल

राहत तथा पुनर्वास कार्यों को लेकर सतर्क प्रशासन दो जगहों पर एनडीआरएफ की मदद से चल रहा सर्च एंड रेस्क्यू धर्मशाला, 14 अगस्त। जिला कांगड़ा में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 273 मिमि. बारिश...
Translate »
error: Content is protected !!