गौवंश की तस्करी करने वालों में एक की ढांक से गिरकर मौत : जांच करने पांगी पहुंची जम्मू पुलिस

by

 

एएम नाथ। चम्बा (पांगी) : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी से मवेशियों की तस्करी करने वाले आरोपियों में से एक की ढांक में गिरकर मौत गई है। मृतक का शव देर शाम को पुर्थी पंचायत के साथ लगते ढांक से पुलिस ने बरामद किया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी से गौवंश के तस्करों को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने मंगलवार देर रात को छौ नामक स्थान पर नाकाबंदी की तो उस दौरान पिकअप गाड़ी में चार लोग सवार थे। स्थानीय लोगों को बीच सड़क पर देखकर वहां से भागने की कोशिश करने लगे। जिसमें तीन भागने में कामयाब हो गए। वहीं एक की कुछ दूरी पर ढांक से गिरकर मौत हो गई। वहीं एक को पुलिस चौकी पुर्थी की टीम ने कुछ दूरी पर दबोच लिया।

जब पुलिस चौकी पुर्थी की टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह चार लोग सवार थे। पुलिस ने अन्य तीन को पकड़ने के लिए पुलिस थाना पांगी की टीम को सूचित कर दिया। टीम ने जब अन्य तीन की तलाश की तो दो को किलाड़ में गिरफ्तार किया गया। जब चौथे की तलाश में पुलिस टीम बुधवार को किलाड़ से लेकर पुर्थी तक गई तो छौ नामक स्थान से कुछ दूरी पर चौथे व्यक्ति का शव ढांक में बरामद किया गया। मृतक समेत चारों जम्मू के रहने वाले है। जो कि पिछले दो माह से गौवंश की पांगी से तस्करी कर रहे थे। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब रेई पंचायत के ग्रामीणों के मवेशी जंगल से घर वापिस नहीं लौटे तो उन्हें इस बात का शक हुआ कि पांगी से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में पांगी प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेने हेतु कार्रवाई की मांग उठाई।
वहीं मंगलवार को जब ग्रामीणों को गुप्त सूचना मिली तो तस्कर लाहुल के तांदी से पिकअप में मवेशियों को लादकर जम्मू ले जा रहे है। उसके बाद ग्रामीणों ने देर रात को पुलिस चौकी पुर्थी की टीम के साथ छौ नामक स्थान पर नाकाबंदी कर दी है। इस दौरान लाहुल की ओर से आ रही एक पिकअप को जांच के लिए रोका तो उसमें सवार लोग वहां से भाग गए। जिनमें तीन को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। खबर की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की है।
वहीं इस मामले की छानबीन करने जम्मू गुलाबगढ़ पुलिस पांगी के पुर्थी पहुंची हुई है। मृतक के साथ अन्य तीन आरोपियों ने ग्रामीणों पर अपने साथी की हत्या का आरोप लगाया हुआ है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

आचार्य रामानन्द, सतपुरुष कबीर तथा सतगुरु गायोंवालों की मूर्तियाँ की गईं स्थापित : सतगुरु वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी महाराज भूरीवालियां गद्दीनशीन जी के मार्गदर्शन में सुबह भोर में एक विशाल शोभा यात्रा का भी किया गया आयोजन

गढ़शंकर : सतगुरु ब्रह्म सागर भूरीवाले गुरुगद्दी परंपरा गरीबदासिया संप्रदाय के लालपुरी भवानीपुर धाम में की मूर्ति स्थापना समारोह आज बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सतगुरु वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

5.72 ग्राम हैरोइन/चिट्टा : हरोली पुलिस भङियारा में स्थानीय युवक से पकड़ा

6 महीनो मे हरोली पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम मे 30 मामले पकडकर नशा तसकरो को जेल भेजा हरोली : पुलिस अधीक्षक महोदय जिला ऊना के दिशा निर्देशानुसार थाना हरोली की टीम ने क्षेत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन गोदावर्मन मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार भी रखेगी पक्ष

राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित एएम नाथ। शिमला  लघु एवं सीमांत किसानों और भूमिहीन परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आज यहां राजस्व एवं बागवानी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मैज़िक ब्लेड्स बेला बाथड़ी में भरें जाएंगे विभिन्न पद

ऊना : 13 मार्च – मैसर्ज़ मैज़िक ब्लेड्स प्राइवेट लिमिटेड बेला बाथड़ी द्वारा ग्राइंडर मैन के 10 पद, हेल्पर के 6 पद, क्वालिटी कंट्रोलर का एक पद, प्रोडक्शन सुपरवाइजर का एक पद, वीएमसी मशीन...
Translate »
error: Content is protected !!