ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाएं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं : कुलदीप सिंह पठानिया

by
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित
एएम नाथ। चम्बा :  जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार कर उन्हें ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद एवं पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। यह बात विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान तथा गरीब कल्याण के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिला में आगामी वर्ष 2024-25 में कुल 55634 पेंशनरों को 70 करोड़ 55 लाख 51 हज़ार 250 रुपये आवंटित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन आदि शामिल है। इस के अलावा वित वर्ष 2023-24 में विभिन्न पेंशन योजना के तहत 84 करोड़ 79 लाख 76 हज़ार 400 रुपये आवंटित किए गए थे जिसमें मार्च 2024 तक 84 करोड़ 31 लाख 40 हज़ार 700 रुपये की धन राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सामान निधि योजना के तहत जिला में जून -2024 तक 1500 मासिक की दर से 1245 महिलाओं को 56 लाख 2500 रुपये की सम्मान राशि वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में गृह अनुदान योजना के 1 करोड़ 24 लाख 50 हज़ार रुपये व्यय की गई है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से जनहित में चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में भी महत्वपूर्ण चर्चा व उनकी समीक्षा की गई।
बैठक में स्थानीय विधायक नीरज नैयर, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एडीएम अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, एसडीएम तीसा अंकुर ठाकुर, एसी टू डीसी पीपी सिंह तथा लोनिवि, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग तथा विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस की लोक सभा चुनाव की रणनीति तैयार : 290 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला, 10 राज्यों में अकेले अपने दम पर जबकि 9 राज्यों में गठबंधन में लड़ने की रणनीति

नई दिल्ली :   आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इस दौरान कांग्रेस की गठबंधन समिति की आंतरिक बैठक की गई, जिसमें पार्टी ने...
हिमाचल प्रदेश

प्रत्येक दिहाड़ीदार को लगभग 1500 रुपये की मासिक वृद्धि सुनिश्चित होगी : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने पंचायत चौकीदारों के प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित किया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की शिमला–मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पंचायत चौकीदारों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अपराजिता… मैं चम्बा की अभियान का किया शुभारंभ : मासिक धर्म से जुड़ी समाज में फैली भ्रान्तियों को मिटाने के लिए मिल कर कार्य करें मास्टर ट्रेनर: DC अपूर्व देवगन

चंबा 9,नवंबर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष से आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अपराजिता… मैं चम्बा की अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भटोली स्कूल में सत्ती ने वितरित किए 70 योगा मैट

ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल ंिसह सत्ती ने आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला भटोली में 70 योगा मैट वितरित किए। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न योगासनों का डेमो करके भी दिखाया गया।...
Translate »
error: Content is protected !!