वन विभाग रैस्ट हाउस चौहाल में किया है स्टेः अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी
होशियारपुर, 04 अक्टूबरः अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास)-कम- अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी निकास कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव- 2024 संबंधी राज्य चुनाव आयोग की ओर से जिला होशियारपुर के लिए नियुक्त किए गए जनरल पर्यवेक्षक श्री संयम अग्रवाल जिले में पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनरल पर्यवेक्षक का स्टे वन विभाग रैस्ट हाउस, चौहाल में किया गया है। उनके साथ कार्यकारी इंजीनियर, निर्माण मंडल लोक निर्माण विभाग मुकेरियां कंवल नैन को बतौर लाइजन अधिकारी तैनात किया गया है, जिनका संपर्क नंबर 98550-76068 है।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव संबंधी किसी समस्या को लेकर उम्मीदवार या कोई भी व्यक्ति पर्यवेक्षक के लाइजन अधिकारी के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है।