गढ़शंकर – गढ़शंकर में यहां नशे के तस्करों के सामने पुलिस नतमस्तक है वहीं चोर भी बगैर रोकटोक से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगी हुए हैं और पुलिस बस लकीर पीटती रह जाती है। शनिवार की रात चोरों ने पुलिस थाने से करीब बंगा रोड पर एक साथ कई दुकानों को अपना निशाना साधते हुए नाई की दुकान से 12 हजार रुपये चोरी कर रफ्फूचक्कर हो गए जबकि घटना की जानकारी दुकान मालिक को सुबह तब मिली जब उसने अपनी दुकान खोली। दुकान मालिक रामसिंह पुत्र गरीब दास वासी दघाम ने बताया कि वह शनिवार को दुकान बंद करने के बाद घर चला गया है और रविवार को सुबह उसकी दुकान में चोरी की खबर मिली। रामसिंह ने बताया कि उसने किश्त अदा करने के लिए 12 हजार रुपए रखे थे जो चोर चोरी करके ले गए। उसने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है।
गढ़शंकर में चोरों का कहर, एक ही रात में चार दुकानों के ताले टूटे
Oct 04, 2021