गढ़शंकर : गांव रामपुर बिल्डों में आज उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब जमीन के मामले में एक पक्ष को घर का कब्जा दिलाने भारी संख्या में पहुंची।जिला पुलिस को दोनों गांवों के लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा । .इस मौके पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई और लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भारी भीड़ उमड़ने के कारण पुलिस को बिना कब्जा किए ही वापस लौटना पड़ा।
ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एक गली में ट्रॉलियां लगाकर संबंधित घर का रास्ता बंद कर दिया और पुलिस को अंदर नहीं घुसने दिया। इस मौके पर एसपी मेजर सिंह, डीएसपी जसप्रीत सिंह, एसएचओ बलजिंदर सिंह समेत पूरे जिले का पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा। इस बारे में बात करते हुए पीड़ित के प्रतिनिधि गुरमीत सिंह ने बताया कि उनके बुजुर्गों ने करीब तीस साल पहले कुछ बंजर जमीन दूसरे पक्ष को बेच दी थी। लेकिन उस समय हुई रजिस्ट्री में गल्ती से गांव में उनके निवास का खसरा नंबर रजिस्ट्री में दर्ज हो गया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद उक्त जमीन दो पक्षों को बेच दी गयी और अब उक्त जमीन पर जिस व्यक्ति का कब्जा है । वह उनके मकान पर भी जबरन कब्जा करना चाहता है, जबकि वे इस संबंध में दूसरे पक्ष के साथ किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर मौजूद पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य सुच्चा सिंह, सरपंच खेम राज और अन्य निवासियों ने कहा कि यह परिवार मवेशियों का दूध बेचकर अपना गुजारा करता है और इस घर पर कब्जा करके उनकी छत छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के साथ समझौता कराने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन गांव में इस परिवार के मकान पर कब्जे के खिलाफ पीड़ित परिवार के समर्थन में दोनों गांव एकजुट हैं।
उधर अदालत के आदेश लेकर पुलिस के साथ कब्जा लेने आए अमनजीत सिंह रंधावा से उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की। लेकिन उन्हीनों कॉल अटेंड नही की।
एसएचओ बलजिंदर सिंह : अदालत के आदेशों पर घर पर कब्जा दिलाने के लिए गए थे। लेकिन ग्रामीण काफी संख्या में एकत्र ही गए । जिस कारण हमें वापिस लौटना पड़ा। अब अदालत के आदेशों को लागू करवाने के लिए नियमो मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।