घर में घुसकर गली-गलोच कर चलाई गोलियां : 6 लोगों खिलाफ मामला दर्ज, चार गिरफ्तार

by
गढ़शंकर, 15 जनवरी : गढ़शंकर पुलिस द्वारा एक घर में जबरन घुसकर गाली-गलोच करने तथा मार देने की नीयत से गोलियां चलाने पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने निरपाल कौर पत्नी स्वर्गीय परमजीत सिंह निवासी कुकड़ मजारा थाना गढ़शंकर द्वारा दिए बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह मामला दर्ज किया है।                                                      निरपाल कौर ने अपने बयानों में कहा है कि वह घरेलू काम करती है जिसके पति की मौत हो चुकी है।उसके चार लड़के हैं और उनके लड़कों से पहले ही अमनदीप सिंह उर्फ चीनिया, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा सभी पुत्र अमरीक सिंह तथा अमरीक सिंह पुत्र श्रीमान निवासी कुकड़ मजारा सहित मनदीप सिंह उर्फ मनी गुर्जर तथा उसके भाई प्रदीप सिंह उर्फ पप्पी और पुत्र राम कृष्ण निवासी सड़ोआ थाना पोजेवाल से रंजिश चल रही थी। जिनकी पहले भी आपस में लड़ाई हुई थी। 13 जनवरी 2025 को जब वह अपने बच्चों के घर थी तो रात 9:30 बजे के करीब घर के बाहर गाली-गलोच की आवाज सुनी तो आंगन में आकर देखा कि उक्त लड़कों के साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति भी थे जिनके पास कृपाण व दातर थे और वे उनके घर का गेट तोड़ने लगे। वह भाग कर कोठे पर चढ़ गए और अपना बचाव करने लगे। आरोपी गेट तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने घर के सभी शीशे, खिड़कियां समेत घर में पड़े दो मोटरसाइकिल सहित एक एक्टिवा और दीवार पर लगी एलसीडी तोड़ दी। अमनदीप सिंह उर्फ चीनिया तथा मनदीप सिंह उर्फ मनी गुर्जर पास पिस्तौल थे, जिन्होंने उन पर मार देने की नीयत से चार फायर किए। निरपाल कौर ने बयान में बताया कि उन्होंने छत से होते हुए अपने पड़ोसियों के घर जाकर अपनी जान बचाई।
                         उन्होंने पुलिस को फायर के खाली खोल पेश किये। पुलिस को दिए बयानों के आधार पर गढ़शंकर पुलिस ने अमनदीप सिंह उर्फ चीनिया, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा सभी पुत्र अमरीक सिंह तथा अमरीक सिंह पुत्र श्रीमान निवासी कुकड़ मजारा सहित मनदीप सिंह उर्फ मनी गुर्जर तथा उसके भाई प्रदीप सिंह उर्फ पप्पी और पुत्र राम कृष्ण निवासी सड़ोआ थाना पोजेवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 452, 148, 149 आईपीसी 25-54-59 आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अमनदीप सिंह उर्फ चीनिया, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा सभी पुत्र अमरीक सिंह तथा अमरीक सिंह पुत्र श्रीमान निवासी कुकड़ मजारा
 को गिरफ्तार कर लिया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर पुलिस ने देशी पिस्तौल (कट्टा) व कारतूस सहित एक को किया गिरफ्तार

गढ़शंकर 27 दिसंबर  – गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को एक देशी पिस्तौल (कट्टा) और 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना गढ़शंकर के एसएचओ जयपाल...
हिमाचल प्रदेश

कोविड दौर में मैड़ी मेला में परिवहन व पार्किंग को लेकर एसओपी जारी

ऊना, 28 फरवरी – डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 21 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले होली मेला में कोविड-19 को लेकर परिवहन व पार्किंग व्यवस्था से संबंधित एसओपी जारी कर दी गई...
article-image
पंजाब

जंगल में पूर्ण पाबंदी : सरकारी जंगल महिताबपुर में गैर कानूनी ढंग से घुसने पर लगाई गई पूर्ण पाबंदी

होशियारपुर :21 सितंबर: जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर ने फौजदारी संहिता 1973(1974 एक एक्ट नंबर 2) की धारा 144 के अंतर्गत प्राप्त हुए अधिकारों का प्रयोग करते हुए सरकारी जंगल महिताबपुर में गैर कानूनी ढंग से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पतंगबाजी और चाइनीज़ डोर को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाज़री – संभलकर करें पतंगबाजी, चाइनीज़ मांझे का ना करें उपयोग

रोहित जसवाल। ऊना, 30 जनवरी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त जतिन लाल ने पतंगबाजी और चाइनीज़ डोर के उपयोग को लेकर एडवाज़री जारी की है। उन्होंने बताया कि चाइनीज़ डोर का निर्माण, बिक्री...
Translate »
error: Content is protected !!