झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “दो राज्यों में जो चुनाव हो रहे हैं और जो माहौल हम देख रहे हैं, उससे साफ है कि दोनों जगह हमारी सरकार बनेगी.”
जयराम ठाकुर ने कहा कि झारखंड लगातार विकास में पिछड़ रहा है. NDA की ईमानदार सरकार बनेगी. हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश के अनुभव से सीखा है इसीलिए वहां फिर से भाजपा की सरकार आई. हम झारखंड में भी यही अनुरोध करने आए हैं कि हिमाचल में जो स्थिति उन्होंने (कांग्रेस) पैदा की है, वह यहां भी न दोहराई जाए.
उन्होंने आगे कहा कि घुसपैठियों पर हमारी पार्टी का स्टैंड साफ है कि हम देश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, लेकिन यह मंजूर नहीं है कि विदेशी यहां आकर यहां के संसाधनों और सुविधाओं पर कब्जा करें और देश के खिलाफ काम करें. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा मकसद घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाना है.