दसुहा :दसुहा के ब्लाक घोगरा के गांव सैरक में एक घर मे सेंधमारी कर 25 तोले सोना और 10हजार कैश अज्ञात चोर ले उड़े। सौरव पुत्र जसवीर सिंह ने बताया कि उस के पिता प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं। मैं और मेरा भाई मोहाली की कंपनी में कार्यरत हैं। वहां मां उनके साथ मोहाली में रहते हैं। हमारे घर की देखभाल हमारे ताया शाम लाल करते थे। जब रात को ताया जी अपने घर चले गए तो घर पर कोई नही था तो अज्ञात चोरों ने रात करीब 12 बजे चोरी को अंजाम दिया। घटना की सूचना उनके ताया की पुत्रबधू ने फोन पर दी। हमने जब घर आ कर देखा तो अलमारी में रखे 25 तोले सोना और 10 हज़ार रुपए नकद राशि चोरी हो चुके थे। घर में रखे बेड, अलमारी, सोफे और समान पूरे घर में बिखरा पड़ा था । उन्होने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में फोटे न आए इसके लिए उन्होंने कैमरे के की दिशा ही बदल दी थी। घटना की जानकारी दसूहा की पुलिस को दी गई है। इलाके के लोग दिनों दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान हैं।