एएम नाथ। चंबा : जिला चंबा के उपतहसील धरवाला की ग्राम पंचायत सुनारा में एक व्यक्ति ढांक से गिर गया, जिस कारण उसकी जान चली गई है। मृतक की पहचान पूर्ण निवासी गांव प्रेहला के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्ण मेहनत-मजदूरी का कार्य करने के बाद वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसका पांव फिसला और वह अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरा, जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब किसी ने उसका शव ढांक में पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिविल अस्पताल भरमौर में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।