गढ़शंकर : शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल कितना में स्कूल के प्रिंसिपल हरदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित एक साधारण समारोह के दौरान चड्ढा परिवार ने स्कूली बच्चों को स्कूल किटें व खेल सामग्री भेंट की। इस अवसर पर बोलते हुए सुधीर कुमार चड्ढा ने कहा कि हालांकि उन्हें इस गांव को छोड़कर दिल्ली वसे 30 साल हो चुके हैं, लेकिन उनका दिल आज भी इस गांव से जुड़ा हुआ है और समय-समय पर वे स्कूल व समुदाय को सहयोग प्रदान करते रहते हैं। समागम में चड्ढा परिवार के बतौर पारिवारिक सदस्य शामिल हुए विधायक जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि राज्य में स्कूलों का चेहरा बदलने में सरकारों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है।
राज्य में स्कूलों का चेहरा बदलने में सरकारों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी काफी भूमिका रही है और वे शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल कितना में और लोगों के अलावा समाजसेवी सुधीर कुमार चड्ढा और प्रदीप कुमार चड्ढा और उनके परिवार वाले स्कूल की सूरत बदल कर बच्चों को जरूरी सामान मुहैया कराते रहे हैं। इसी कड़ी के तहत आज श्री सुधीर कुमार चड्ढा और श्री प्रदीप कुमार चड्ढा स्कूल के सभी छात्रों को शैक्षिक किटें और खेल सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जय कृष्ण सिंह रौड़ी, सरपंच बलजीत कौर बेदी, गुनप्रीत डालर, अमनप्रीत, कमलजीत कितना, सुरिंदर सिंह खालसा, ठेकेदार नरेन्द्र सिंह, ठेकेदार गुरदयाल सिंह, सतनाम सिंह व अन्य स्टाफ तथा गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
चड्ढा परिवार ने कितना गांव के स्कूली बच्चों को किटें व खेल सामग्री भेंट की
Oct 04, 2021