चम्बा में फिर मनी दिवाली, चारों ओर पटाखों का छोर हर्ष महाजन की धुन से गुंजा चम्बा

by

एएम नाथ l चम्बा :
जिला चम्बा में सुबह से ही हर्ष महाजन की धुन गूंजने लगी थी। दिन चढ़ते ही बाजारों व आवासीय इलाकों में चम्बावासियों ने शिमला में हुए राज्य सभा चुनाव पर नजर बनाए रखी। जैसे ही देर शाम चुनाव के नतीजे घोषित हुए और चम्बा के हर्ष महाजन विजय हुए तो चम्बावासियों ने पटाखों की बौछार कर दी। लोग देर रात तक घरों व बाजारों में आतिशबाजी करते नजर आए। ये मौका चम्बा के लिए दीवाली से कम नहीं था। लोग अपने प्रिय नेता हर्ष महाजन की जीत पर खुशियाँ मना रहे थे। गौर हो कि हर्ष महाजन कांग्रेस में रहते हुए हिमाचल विधानसभा में तीन बार चम्बा सदर का नेतृत्व कर चुके हैं व एक बार मंत्री पद पर भी आसीन रह चुके हैं। इसके आलावा महाजन राज्य कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मगर गत विधानसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने उनको राज्य सभा में उतारा। महाजन ने बड़ा उलटफेर कर इस चुनाव में जीत हासिल कर चम्बा के लोगों को एक बार फिर दीवाली मनाने का मौका दें दिया।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

पीजीडीसीए तथा डीसीए-डीटीपी कोर्सों हेतू आवेदन 22 जून तक आमंत्रित

ऊना, 19 मई – प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यकों, एकल नारी/विधवा तथा दिव्यांग वर्ग से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रिया-क्लापों में...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

SHO गिरफ़्तार :80,000 रुपए की रिश्वत केस में विजीलैंस ब्यूरो द्वारा, तीसरी किश्त के तौर पर 10,000 रुपए की रिश्वत लेता थानेदार रंगे हाथों काबू किया

चंडीगढ़, 6 अक्तूबरः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान थाना धर्मकोट, ज़िला मोगा में तैनात SHO गुरविन्दर सिंह भुल्लर को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे...
हिमाचल प्रदेश

अंग्रेजी बोलने वालों का ही नहीं गरीब और पहाड़ी लड़कियों का भी स्वाभिमान होता : प्रदेश के एक छोटे से गांव की लड़की को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का टिकट मिलना सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आ रहा -कंगना रनौत

एएम नाथ।  सुंदरनगर। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने अशोभनीय टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ अंग्रेजी बोलने वालों का ही...
हिमाचल प्रदेश

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक व्यक्ति की मौत : ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई थी

ऊना : कुरियाला में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अतुल शर्मा कुरियाला का रहने वाला था, जो खुद ट्रैक्टर चला रहा था। इस घटना में...
error: Content is protected !!