एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश के चंबा में मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है। मृतक की पहचान तिलक राज पुत्र चंदू गांव कलयु डाकघर जडेरा के रूप में हुई है। एसडीएम प्रियांशु ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घर से कुछ दूरी पर व्यक्ति का शव मलबे में दबा मिला है।