चरित्रवान बन कर देश की तरक्की में योगदान दें विद्यार्थी: राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित

by

राज्यपाल पंजाब ने जैम्स कैंब्रिज स्कूल के 38 मेधावी छात्रों को पुरस्कार के तौर पर दी 31 लाख रुपए की स्कालरशिप
विद्यार्थियों को समय प्रबंधन व लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए किया प्रेरित
होशियारपुर: 07 जुलाई:
राज्यपाल पंजाब श्री बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की में वहां के लोगों की शिक्षा व युवाओं की महत्पूर्ण भूमिका होती है और जिस देश का युवा चरित्रवान होगा, उसे विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। वे आज जैम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर में मेधावी छात्रों को स्कालरशिप देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने इस दौरान उपस्थित अध्यापकों व छात्रों को चरित्रवान बनने का आह्वान करते हुए देश की तरक्की में योगदान डालने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने हनुमान चालिसा व नारी सशक्तिकरण पर शानदार प्रस्तुति पेश की। जैम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा के दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के 38 मेधावी छात्रों को 31 लाख रुपए की स्कालरशिप पुरस्कार के तौर पर देते हुए राज्यपाल ने इस दौरान विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट की अहमियत बताते हुए कहा कि जीवन में तभी तरक्की संभव है अगर हम समय का महत्व समझेंगे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, मार्टिन लूथर किंग का उदाहरण देते हुए समय की अहमियत के बारे में विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने दी। उन्होंने कहा कि छात्रों तथा अभिभावकों को सम्मानित करना सभी को और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा और यह पुरस्कार राशि बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि वासल एजुकेशनल ग्रुप के अंतर्गत 8500 से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा 450 अध्यापक कार्यरत है।
इस मौके पर वासल एजुकेशन ग्रुप के सी.ई.ओ. राघव वासल ने शिक्षा के क्षेत्र में ग्रुप के योगदान पर विस्तार से जानकारी देते हुए राज्यपाल का स्वागत किया। अंत में पूर्व सांसद व आल इंडिया रैडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने मुख्यातिथि का होशियारपुर आने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर पंजाब योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन श्री अमृत सागर मित्तल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस, एस.एस.पी श्री सरताज सिंह चाहल, वासल एजुकेशन सोसायटी के प्रधान के.के. वासल, चेयरमैन संजीव वासल, ईना वासल, अदिति वासल, डा. आर.के. वासल, परमजीत सिंह सचदेवा व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Visit of Elders to Rayat

Special program organized to encourage students to learn from the experiences of elders and to instill a sense of respect Elders are the living pillars of our culture and knowledge” – Gurvinder Bahra Hoshiarpur/...
article-image
पंजाब

जिले में कोविड नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों के बारे में प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों से बैठक कर जानकारी की हासिल  

जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि की प्रकट टैस्टिंग व वैक्सीनेशन में और तेजी लाने के दिए निर्देश डिप्टी कमिश्नर ने जिले में कोविड संबंधी किए जा रहे कार्यों...
article-image
पंजाब

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर दोआबा साहित्य सभा निकालेगी जागो

गढ़शंकर, 19 फरवरी:   पंजाबी मातृभाषा की समृद्धि तथा पंजाब सरकार को जगाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर 21 फरवरी 2024 को केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा (सेखो) के आह्वान पर दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर और...
article-image
पंजाब

घर और क्रशर पर इनकम टैक्स ने की छापामारी : पूर्व विधायक जोगिंदर पाल के फार्म हाउस पर भी रेड

पठानकोट : पंजाब में पठानकोट के हल्का भोआ से पूर्व कांग्रेसी विधायक जोगिंदर पाल के घर, फार्म हाउस और क्रशर पर इनकम टैक्स ने छापामारी की। इनकम टैक्स टीम शुक्रवार को जोगिंदर पाल के...
Translate »
error: Content is protected !!