चलती कार की सनरूफ खोलकर खड़े होने या मौज-मस्ती करने वालों पर पुलिस सख्त

by

चंडीगढ़   :  पंजाब पुलिस अब चलती कार की सनरूफ खोलकर उसके अंदर खड़े होने या मौज-मस्ती करने वालों पर सख्त हो गई है। पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस संबंध में पुलिस की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इस पर नजर रखने के लिए सभी जिलों में विशेष टीमें बनाई गई हैं।

इसके पीछे उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना है। साथ ही पंजाब पुलिस ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर इससे संबंधित कोई शिकायत या वीडियो सामने आता है तो प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए। बेंगलुरू की तर्ज पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। पहले भी कहा जाता रहा है कि लग्जरी कारों में सनरूफ होती है।

छोटे बच्चे उसमें से निकलकर राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों और शहरों में हुड़दंग मचाते हैं। इससे चालक का ध्यान भटकता है। ऐसे में हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे लोगों को टोका जाना चाहिए। इस संबंध में ट्रैफिक विंग में तैनात कर्मचारियों को निर्देश जारी किए जाएं। अगर ऐसा कोई वाहन संज्ञान में आता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। मोहाली के डीएसपी ट्रैफिक महेश सैनी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पुलिस विभाग के जानकारों के मुताबिक, यह ट्रेंडी फीचर कार कंपनियों ने लोगों की सुविधा के लिए दिया था। लेकिन कई युवा इस चीज का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में भारी जुर्माना लगाया जाता है। कुछ समय पहले दिल्ली में एक युवक सनरूफ खोलकर लेट गया था। पुलिस को इसका वीडियो मिल गया था। इसके बाद उस पर 26 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

633 भारतीयों ने 5 साल में विदेशी धरती पर गंवाई जान : सबसे ज्यादा भारतीयों की कनाडा में मौत, संसद में विदेश मंत्रालय ने पेश की रिपोर्ट

नई दिल्ली : विदेश में जान गंवाने वाले छात्रों का मुद्दा भारतीय संसद में भी उठने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से पेश किए गए आंकड़ों ने के मुताबिक महज 5 साल में...
article-image
पंजाब

ममता शर्मा व नरिंदर पम्मा (कनाडा) को उनकी शादी की 25वीं सालगिरह पर बधाई

गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव बोड़ा निवासी ममता शर्मा व नरिंदर पम्मा ( कनाडा) को उनकी शादी की 25वीं सालगिरह पर सतलुज ब्यास टाइम्स की और से हार्दिके शुभकामनाएं। Share     
article-image
पंजाब

शहर से दिन समय टिप्परों का आवागमन बंद किया जाए : सोशल वेलफेयर सोसायटी ने एसडीएम को दिया मांग पत्र

गढ़शंकर, 24 जुलाई : सोशल वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर गढ़शंकर ने अध्यक्ष हरवेल सिंह सैनी की अध्यक्षता में एसडीएम गढ़शंकर डॉ. मेजर शिवराज सिंह बल्ल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि शहर...
पंजाब

नशे के लिए दादी की हत्या, खेतों में फेंका शव, लूटे गहने :

फतेहगढ़ साहिब : अमलोह के गांव खनियाण में पोते ने नशे की तलब पूरी करने के लिए 82 वर्षीय दादी की हत्या कर दी और सोने के गहने और मोबाइल लूट लिया। मृतका की...
Translate »
error: Content is protected !!