चला पीला पंजा …गढ़शंकर के गांव देनोवाल खुर्द में नशा तस्करों के घर पर चला पीला पंजा

by

 नशा तस्करों की ओर से पंचायती जमीन पर किए गए अनधिकृत निर्माण को ढहाया गया

होशियारपुर, 13 अगस्तः पंजाब सरकार की ओर से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत नशे के खात्मे और नशा तस्करों की ओर से किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए होशियारपुर पुलिस ने गढ़शंकर में पंचायती विभाग के साथ मिलकर गांव देनोवाल खुर्द की बस्ती सैंसिया में 13 मरले जगह पर पंचायती जमीन पर किए गए 5 अनधिकृत निर्माण को आज ढहा दिया।

यह अवैध निर्माण 9 लोगों की ओर से किया गया था, जिन पर 100 एफ.आई.आर दर्ज है, जिनमें से 92 एफ.आई.आर एन.डी.पी.एस से संबंधित मामलों की और कई मामलों में इन्हें वे सजा भी सुनाई जा चुकी है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एस.एस.पी. होशियारपुर संदीप कुमार मलिक ने बताया कि ग्रामीण विकास व पंचायत अधिकारी को इस अवैध निर्माण को ढहाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता थी, के अनुरोध पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई 9 लोगों के खिलाफ की गई है। इनमें गुलजार सिंह, सुखविंदर रानी, गुरदयाल सिंह, अमरजीत कौर, निर्मल चंद, इंदरजीत, जोगा सिंह, संतोख सिंह व जोगिंदर सिंह शामिल है।

       उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर होशियारपुर पुलिस की ओर से नशे और अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दी जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि या तो नशा तस्करी छोड़कर कोई और काम कर लें, या सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

उन्होंने बताया कि इन तस्करों से स्थानीय लोग बहुत परेशान थे, जिसके लिए उन्होंने पंजाब सरकार की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। लोगों ने कहा कि वे पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में नशे को खत्म करने के लिए किए जा रहे इन प्रयासों का स्वागत करते हैं। इस दौरान उनके साथ एस.पी मेजर सिंह, डी.एस.पी पलविंदर सिंह, डी.एस.पी जसप्रीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

फोटो कैप्शन:

– ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत गढ़शंकर के गांव देनोवाल खुर्द की बस्ती सैंसियां में नशा तस्करों के घरों को ढहाए जाने का दृश्य।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अपना विद्यालय योजना के अंतर्गत गोद लिए जा चुके हैं लगभग 400 विद्यालय : भाग सिंह उपनिदेशक 

एएम नाथ। चम्बा  :  अपना विद्यालय योजना के अन्तर्गत जिला चम्बा में लगभग 400 विद्यालयों को गोद लिया जा चुका है जोकि जिला चम्बा के कुल विद्यालयों का लगभग 25 प्रतिशत है। द हिमाचल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुरक्षा गार्डों, सुपरवाईजरों के  लिए होगी स्क्रीनिंग : पूर्व सैनिकों के लिए 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक जिलावार होगी  स्क्रीनिंग प्रक्रिया

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क https://hpexservicemen.org चंबा, 8  दिसंबर : सचिव हि०प्र० पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर  दीप्ति  मंढोत्रा  ने बताया कि पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों, बोर्डों, संस्थाओं, एवं केन्द्रीय व राज्य सरकार...
article-image
पंजाब

Vastu defects can be the

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/ 16July : The Vastu defects of our building are also the cause of fatal diseases like heart attack, cancer, TB, kidney, lungs, migraine, this is the belief of internationally renowned Vastu expert...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में कमर्स विभाग द्वारा इंटर कालेज प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सम्पन

माहिलपुर – श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में पोस्टग्रेजुएट कमर्च विभाग द्वारा प्रतिभाओं की खोज के लिए इंटर कालेज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने...
Translate »
error: Content is protected !!