गढ़शंकर : जिला पुलिस प्रमुख के दिशा निर्देशों पर तथा डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख की हिदायतों पर एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर करनैल सिंह के नेतृत्व में शहर में अमन कानून बहाल रखने तथा सुरक्षा के लिए चलाई मुहिम तहत तथा चाइना डोर बेचने व खरीदने तथा उसके प्रयोग पर पाबंदी के चलते छापेमारी की। इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने जानकारी देते बताया कि एएसआई सुखराज सिंह थाना गढ़शंकर ने पुलिस पार्टी सहित गांव बोड़ा में शिव कुमार पुत्र सोमनाथ की दुकान पर छापेमारी कर चाइना डोर बरामद की। उसे गिरफ्तार कर अपराधिक धारा 188 तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।