माहिलपुर – माहिलपुर पुलिस ने पुडा अधिकारियों की शिकायत पर कारवाई करते हुए चार लोगों के विरुद्ध मंन्हाना गांव में अनधिकृत कालोनी काटने के आरोप में केस दर्ज किया है। एसएसपी होशियारपुर को पुडा के अधिकारियों द्वारा 24 अप्रैल 2021 को शिकायत की थी कि गांव मंन्हाना में हड़बस्त नंबर 90 में मंजीत सिंह, सरबजीत सिंह पुत्र अजैब सिंह व दलजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी प्रीत नगर लाडोवाली रोड जालंधर ने विभाग से बिना कोई मंजूरी प्राप्त किये कालोनी काट कर बेच रहे हैं और विभाग द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर कालोनी को रेगुलर कराने के लिए कहा गया था जिसपर उक्त ने राम विहार के नाम पर काटी गई कालोनी को रेगुलर कराने के लिए अप्लाई किया था लेकिन विभाग द्वारा पेश की गई एप्लिकेशन में खामियां होने के कारण उन्हें नोटिस जारी किया था जिसका जवाब नही दिया गया। इस शिकायत की जांच के बाद थाना माहिलपुर में मंजीत सिंह, सरबजीत सिंह पुत्र अजैब सिंह व दलजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी प्रीत नगर लाडोवाली रोड जालंधर के विरुद्ध अवैध कालोनी काटने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चार पर मामला दर्ज : अनधिकृत कालोनी काटने के आरोप के चलते
Aug 07, 2022