चालक द्वारा टेंपू पलटा देने से दो मजदूरों की मौत, मजदूरों का आरोप चालक ने साथियों संग मिलकर मारपीट की ओर अढ़ाई लाख रुपये व महिलाओं से गहने छीन लिए

by

माहिलपुर – टेंपू किराए पर कर माहिलपुर से अलीगढ़ उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूरों से टेंपू चालक व उसके साथियों ने मारपीट कर व उनसे अढाई लाख रुपये लूट और महिलाओं द्वारा पहने गहने तक छीन लिए शराबी चालक ने गाड़ी पलटा दी जिसके कारण दर्जन भर मजदूर घायल हो गए। इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाए जाने पर ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने एक को मिरतक घोषित कर दिया जिसकी पहचान 45 वर्षीय कांता के रूप में हुई। इस घटना में घायल दो मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया यहां राजू नाम के मजदूर की और मौत हो गई। घायल मजदूर माहिलपुर पुलिस थाने में पुलिस से टेंपू चालक व उसके साथियों के विरुद्ध करवाई करने का इंतजार कर रहे थे।
दीपक, आनंद, आस मुहम्मद, अनिता, कालू व रितिक ने बताया कि वह अलीगढ़ जिला बदायूं उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और वह अपने परिवार के साथ गोहगड़ो गांव में पूरी ईंट भठ्ठे पर मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने ठेकेदार उमर से अपना हिसाब किताब करवाकर वापस अपने गांव लौटने के लिए बबलू व प्रकाश नाम के युवकों का टेंपू नंबर पब 07 बीटी किराए पर लेकर जा रहे थे तो बबलू व उसके भाई प्रकाश ने गढ़शंकर पुहंचकर उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया और हमारे साथ मारपीट करने लगें। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह अपने टेंपू को लेकर हवेली गांव लौट आया व वहां पर अपने साथियों की सहायता से मारपीट करने लगे और उनके पास से लाखों रुपए छीन लिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान बबलू ने टेंपू को भगा कर सड़क पर पलटा दिया जिसके फलस्वरूप दर्जन मजदूर जिनमे महिलाएं व बच्चे भी थे घायल हो गए। उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता से घायल मजदूरों को सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया तो ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने एक 45 वर्षीय मजदूर कांता पुत्र तिलक राज को मिरतक घोषित कर दिया और राजू 35 पुत्र शंभू व भूरा पुत्र रमेश की गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में इलाज करा रहे राजू की मौत गुरुवार को हो गई जबकि भूरा जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा है। दीपक ने बताया कि उससे 45 हजार रुपये, आनंद से 54हजार दो सौ रुपये, रितिक से 15 हजार रुपये, आस महामद से 16 हजार रुपये, अनिता के गहने व व कानो में पहनी वालियाँ व ब्रिज बाला से तीस हजार रुपये छीने है। उन्होंने माहिलपुर पुलिस से मांग की है कि बबलू व उसके भाई प्रकाश और उसके साथियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए और मजदूरों से लूटे गए अढाई लाख रुपये वापस दिलाए जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Student Tajvir Singh won bronze

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.9 : In the 45th Sub Junior Juddo Championship organized by Punjab Juddo Association in Fazilka, student Tejvir Singh son of Kuldeep Singh of Dagana Kalan School secured third position and won bronze medal,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पापा विधायक हैं, लाइसेंस की जरूरत नहीं : पुलिस ने रोका तो धौंस दिखाने लगा अमानतुल्लाह खान का बेटा; बुलेट जब्त

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा है। इनमें एक युवक आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। बुलेट के...
article-image
पंजाब , हरियाणा

तिवारी ने चंडीगढ़ में संपत्तियों के सांझा रजिस्ट्रेशन पर अध्यादेश/कानून लाने का दिया आश्वासन

चंडीगढ़, 4 मई: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आश्वासन दिया है कि इंडिया की सरकार चंडीगढ़ में संपत्तियों के सांझा रजिस्ट्रेशन के मुद्दे...
article-image
पंजाब

जन्मदिवस पर रक्तदान कर नीति तलवाड ने लोगों को दी रक्तदानी बनने की प्रेरणा

 होशियारपुर।  दलजीत अजनोहा :   रक्तदानी जीवन में न जाने कितने ऐसे लोगों की जान बचा जाता है जिनके साथ उसका कोई संबंध भी नहीं होता इसी कारण परमात्मा की नजर में वह पुण्य का...
Translate »
error: Content is protected !!