चालक द्वारा टेंपू पलटा देने से दो मजदूरों की मौत, मजदूरों का आरोप चालक ने साथियों संग मिलकर मारपीट की ओर अढ़ाई लाख रुपये व महिलाओं से गहने छीन लिए

by

माहिलपुर – टेंपू किराए पर कर माहिलपुर से अलीगढ़ उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूरों से टेंपू चालक व उसके साथियों ने मारपीट कर व उनसे अढाई लाख रुपये लूट और महिलाओं द्वारा पहने गहने तक छीन लिए शराबी चालक ने गाड़ी पलटा दी जिसके कारण दर्जन भर मजदूर घायल हो गए। इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाए जाने पर ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने एक को मिरतक घोषित कर दिया जिसकी पहचान 45 वर्षीय कांता के रूप में हुई। इस घटना में घायल दो मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया यहां राजू नाम के मजदूर की और मौत हो गई। घायल मजदूर माहिलपुर पुलिस थाने में पुलिस से टेंपू चालक व उसके साथियों के विरुद्ध करवाई करने का इंतजार कर रहे थे।
दीपक, आनंद, आस मुहम्मद, अनिता, कालू व रितिक ने बताया कि वह अलीगढ़ जिला बदायूं उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और वह अपने परिवार के साथ गोहगड़ो गांव में पूरी ईंट भठ्ठे पर मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने ठेकेदार उमर से अपना हिसाब किताब करवाकर वापस अपने गांव लौटने के लिए बबलू व प्रकाश नाम के युवकों का टेंपू नंबर पब 07 बीटी किराए पर लेकर जा रहे थे तो बबलू व उसके भाई प्रकाश ने गढ़शंकर पुहंचकर उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया और हमारे साथ मारपीट करने लगें। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह अपने टेंपू को लेकर हवेली गांव लौट आया व वहां पर अपने साथियों की सहायता से मारपीट करने लगे और उनके पास से लाखों रुपए छीन लिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान बबलू ने टेंपू को भगा कर सड़क पर पलटा दिया जिसके फलस्वरूप दर्जन मजदूर जिनमे महिलाएं व बच्चे भी थे घायल हो गए। उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता से घायल मजदूरों को सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया तो ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने एक 45 वर्षीय मजदूर कांता पुत्र तिलक राज को मिरतक घोषित कर दिया और राजू 35 पुत्र शंभू व भूरा पुत्र रमेश की गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में इलाज करा रहे राजू की मौत गुरुवार को हो गई जबकि भूरा जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा है। दीपक ने बताया कि उससे 45 हजार रुपये, आनंद से 54हजार दो सौ रुपये, रितिक से 15 हजार रुपये, आस महामद से 16 हजार रुपये, अनिता के गहने व व कानो में पहनी वालियाँ व ब्रिज बाला से तीस हजार रुपये छीने है। उन्होंने माहिलपुर पुलिस से मांग की है कि बबलू व उसके भाई प्रकाश और उसके साथियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए और मजदूरों से लूटे गए अढाई लाख रुपये वापस दिलाए जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

DC ने मदद के इच्छुक जिले के क्लबों को तीन वर्षों की प्रगति रिपोर्ट जमा करवाने के दिए निर्देश :युवक सेवाएं क्लबों की पंजाब सरकार करेगी सहायता: कोमल मित्तल

सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग को 16 नवंबर तक क्लब जमा करवाए विस्तृत रिपोर्ट – जिला स्तरीय कमेटी करेगी क्लबों के कार्यों का मूल्यांकन होशियारपुर, 06 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि...
article-image
पंजाब

ड्राइवर पर पिस्टल तान दी : जंगल में घुमाते रहे और फिर बेहोश करके गाड़ी छीनकर गए भाग

मोगा : हम अक्सर कहीं जाने के लिए गाड़ियां बुक करते हैं। इससे आपको जहां जाना होता है. आप डायरेक्ट पहुंच जाते हैं लेकिन गाड़ी बुक करने के बहाने से कुछ बदमाशों ने गाड़ी...
article-image
पंजाब

मोगा सेक्स स्कैंडल : एसएसपी, एसपी और दो इंस्पेक्टरों की सजा टली, अब 7 अप्रैल को सुनाया जाएगा फैसला

मोहाली : विशेष सीबीआई अदालत ने कुख्यात मोगा सेक्स स्कैंडल मामले में पंजाब के चार पूर्व पुलिस अधिकारियों को पिछली सुनवाई पर दोषी करार दिया था। विशेष न्यायाधीश-द्वितीय राकेश गुप्ता के सुनाए फैसले में...
article-image
पंजाब

किसानों से किए वायदे मुताबिक एमएसपी पर कानून लेकर आए केंद्र सरकार: सांसद मनीष तिवारी

अभी तक ना तो एमएसपी पर कानून बना और ना ही स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू हुई – सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़, 8 फरवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष...
Translate »
error: Content is protected !!