चालक समेत तीन की मौत : कांगड़ा के हरसर में चढ़ाई चढ़ते पलटा बजरी से भरा ट्रैक्टर

by

एएम नाथ।  जवाली :  पुलिस थाना जवाली के तहत गांव चादर (हरसर) में चढ़ाई में बजरी से भरा ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में चालक समेत तीन युवाओं की मौत हो गई। वीरवार सुबह यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान चालक रोमित सिंह (31) निवासी गांव पनालथ, संगम कुमार (22) निवासी पोलियां (फतेहपुर) और सूरज कुमार (27) निवासी जैंद इंदौरा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर एक ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर पर चालक सहित तीन लोग सवार थे। चादर में अचानक ट्रैक्टर आगे से खड़ा हो गया और पलटकर ट्रॉली के साथ लग गया। इस कारण चालक सहित अन्य दोनों अन्य लोग ट्रैक्टर के नीचे आ गए। ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और लोगों ने ट्रैक्टर को खींचकर सीधा किया। जब तक ट्रैक्टर को खींचकर कर तीनों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। उधर, पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली में चाक-चौबंद होगी विद्युत आपूर्ति प्रणाली : 80 नए ट्रांसफार्मर और 23 हजार बिजली के खंभे लगाए जाएंगे

रोहित भदसाली।  ऊना, 15 अक्तूबर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध और उच्च गुणवत्ता वाली विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे को मजबूत किया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब में बंद का व्यापक असर- 163 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा

चंडीगढ़, 30 दिसंबर । किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद का व्यापक असर देखने को मिला। राज्य के ज्यादातर जिलों में किसान टोल प्लाजा व मुख्य मार्गों पर बैठे रहे। रेलवे...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

विठ्ठलभाई पटेल विधायी संस्थाओं के सशक्तीकरण तथा सुदृढ़ीकरण के अग्रदूत : कुलदीप सिंह पठानिया

दिल्ली विधान सभा द्वारा दो दिवसीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित एएम नाथ। शिमला/दिल्ली : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने दिल्ली विधान सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

HRTC ने दीवाली पर कमाए 2.72 करोड़ : मासिक कमाई में 12 फीसदी की बढ़ोतरी

रोहित भदसाली । शिमला :आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए खुशी की खबर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अक्टूबर 2024 में...
Translate »
error: Content is protected !!