एएम नाथ। शिमला : शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के नेटवर्क में शामिल एक तहसील वेल्फेयर आफिसर को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस ने शाह गैंग के बाद अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है। चिट्टा तस्करी में शामिल युवाओं से लेकर अधिकारियों को शिमला पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया तहसील वेल्फेयर ऑफिसर शिमला में चिट्टे का नेटवर्क चलाने वाले विजय सोनी, जो कि अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिराह में शामिल है, के साथ तस्करी में शामिल था। आरोपी ऑफिसर ड्रग तस्करों के रहने के अलावा अन्य इंतजाम करता था। शिमला पुलिस को इस बारे में शिकायतें मिली थीं। एसपी संजीव गांधी द्वारा शिमला में शुरु किया भरोसा अभियान रंग ला रहा है। उनके नेतृत्व में शिमला पुलिस ने राधे गैंग, रंजन गैंग, शाही महात्मा, शाह गैंग और अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है।
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि गुरमीत एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी का सरगना है, जो नापाक गतिविधियों का नेटवर्क चला रहा था, उसे शिमला पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। वह कई महीनों से शिमला और आसपास के इलाकों में चिट्टे की आपूर्ति कर रहा था। एसपी ने बताया कि संदीप शाह गैंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अंकिता नेगी निवासी मल्याणा शिमला और मुकुल चौहान निवासी गांव दुधली जिला शिमला के रूप में हुई है। आरोपी मुकुल चौहान शिमला जिला में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात है। इसके अलावा शाही महात्मा गैंग में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। रोहडू में शाही महात्मा का संचालन करने वाले तस्कर नीरज जिल्टा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था। इसके अलावा विजय सोनी को भी सोलन से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामलों में पुलिस थाना ढली के तहत करण निवासी गुड्डु मल बिल्डिंग, संजौली, शिमला और गुरमीत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी वीपीओ महुमुआना जिला फरीदकोट को 100.590 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में आरोपी कुलदीप ठाकुर उर्फ मोनू निवासी गांव सरस्कसन, डाकघर बरोटी तहसील सरकाघाट जिला मंडी हाल निवासी मल्याणा जिला शिमला से 3.36 ग्राम चिट्टा और डेढ़ लाख रुप नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा शिमला पुलिस ने पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत 1.83 ग्राम चिट्टे के साथ दानिश उर्फ भानु निवासी एसडीए कॉलोनी विकासनगर शिमला को पकड़ा है।