चिट्टा तस्करी में तहसील वेल्फेयर आफिसर अरेस्ट : कैसे करता था तस्करों की सहायता…..जानिए

by
एएम नाथ। शिमला :  शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के नेटवर्क में शामिल एक तहसील वेल्फेयर आफिसर को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस ने शाह गैंग के बाद अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है। चिट्टा तस्करी में शामिल युवाओं से लेकर अधिकारियों को शिमला पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया तहसील वेल्फेयर ऑफिसर शिमला में चिट्टे का नेटवर्क चलाने वाले विजय सोनी, जो कि अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिराह में शामिल है, के साथ तस्करी में शामिल था। आरोपी ऑफिसर ड्रग तस्करों के रहने के अलावा अन्य इंतजाम करता था। शिमला पुलिस को इस बारे में शिकायतें मिली थीं। एसपी संजीव गांधी द्वारा शिमला में शुरु किया भरोसा अभियान रंग ला रहा है। उनके नेतृत्व में शिमला पुलिस ने राधे गैंग, रंजन गैंग, शाही महात्मा, शाह गैंग और अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ किया है।
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि गुरमीत एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी का सरगना है, जो नापाक गतिविधियों का नेटवर्क चला रहा था, उसे शिमला पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। वह कई महीनों से शिमला और आसपास के इलाकों में चिट्टे की आपूर्ति कर रहा था। एसपी ने बताया कि संदीप शाह गैंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अंकिता नेगी निवासी मल्याणा शिमला और मुकुल चौहान निवासी गांव दुधली जिला शिमला के रूप में हुई है। आरोपी मुकुल चौहान शिमला जिला में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात है। इसके अलावा शाही महात्मा गैंग में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। रोहडू में शाही महात्मा का संचालन करने वाले तस्कर नीरज जिल्टा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था। इसके अलावा विजय सोनी को भी सोलन से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामलों में पुलिस थाना ढली के तहत करण निवासी गुड्डु मल बिल्डिंग, संजौली, शिमला और गुरमीत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी वीपीओ महुमुआना जिला फरीदकोट को 100.590 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में आरोपी कुलदीप ठाकुर उर्फ मोनू निवासी गांव सरस्कसन, डाकघर बरोटी तहसील सरकाघाट जिला मंडी हाल निवासी मल्याणा जिला शिमला से 3.36 ग्राम चिट्टा और डेढ़ लाख रुप नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा शिमला पुलिस ने पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत 1.83 ग्राम चिट्टे के साथ दानिश उर्फ भानु निवासी एसडीए कॉलोनी विकासनगर शिमला को पकड़ा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सचमुच मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई : लखविंद्र राणा 

एएम नाथ। नालागढ़ :  निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के भाजपा में शामिल होने के बाद नालागढ़ के पूर्व विधायक लखविंदर सिंह राणा नाराज हैं। उन्होंने नालागढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आज उन्हें...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने लुथान में रखी प्रदेश के पहले सुख-आश्रय आदर्श ग्राम परिसर की आधारशिला : ज्वालामुखी क्षेत्र में 205 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

एएम नाथ, राकेश शर्मा ।  ज्वालामुखी/ तलवाड़ा : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 205 करोड़ रुपये लागत की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुन्नी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन :

एएम नाथ। शिमला (सुन्नी) 10 अगस्त – राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में आज बी.ए, बीकॉम, बी.एस.सी तथा बी.सी.ए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षा आरंभ इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

 शिमला  : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर आज यहां रिज पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर...
Translate »
error: Content is protected !!