शिमला : पुलिस ने चिट्टा सप्लायर के बड़े रेकेट का भंडाफोड़ करते हुए बीती शाम अलग अलग स्थान से 6 चिट्टा सप्लायर गिरफ्तार किए। जिनके खिलाफ ठियोग पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी मुताबिक पुलिस ने बीते 14 फरवरी को कोटखाई के परीक्षित को 12 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली तो उसके आधार पर छह अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने योजना बनाई । जिसके बाद पुलिस ने पिछले कल छह और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनमें पांच आरोपी कोटखाई के हैं। चंडीगढ़ के आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
कोटखाई, बागी व रतनाड़ी में करते थे चिट्टा सप्लाई : पुलिस के अनुसार, सातों आरोप कोटखाई, बागी, रतनाड़ी क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई करते हैं और काफी समय से कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ठियोग कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। इन आरोपियों को पुलिस की SIT ने गिरफ्तार किया है। SHO ठियोग धर्म सेन नेगी के सुपरविजन में SIT में SHO कोटखाई अंकुश ठाकुर, SI अंकुश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी : आदित्य चौहान (25 साल), गांव बंडली कोकूनाला, कोटखाई, पारस जस्टा (27 वर्ष), गांव बडैव, कोटखाई, साहिल कुमार(26 वर्ष), निवासी हाउस नंबर 2344 गांव मोली जागरण चंडीगढ़, अभय चौहान(26 वर्ष), गांव बेड़ली, कोटखाई, विश्व राज सिंह (32 साल), गांव दरबार, कोटखाई
आशुतोष सनोल्टा (24 वर्ष), गांव क्यारी, कोटखाई।