बठिंडा । बठिंडा में एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई। नशे के लिए बदनाम बठिंडा की बीड़ तालाब बस्ती में खूब नशा बिक रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला सहित 3 ग्रिफ्तार कर लिया।
बस्ती में रहने वाले एक युवक ने एक दिन पहले चिट्टा खरीदा और उसका टीका लगा लिया। टीका लगाने के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर थाना सदर बठिंडा पुलिस ने बीड़ तालाब बस्ती की रहने वाली तीन महिलाओं समेत पांच लोगों पर नशा बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर बीड़ तालाब बस्ती निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि उसका बेटा गुरमीत सिंह (35) नशे का आदि था, जोकि बस्ती के रहने वाले आरोपी साधु सिंह, किरणा कौर, विधवा महिला प्रेम कौर, आरती व कुलविंदर सिंह निवासी बीड़ तालाब बस्ती से हेरोइन से खरीदता था। बीते 21 जून को गुरमीत सिंह उक्त लोगों से दोबारा चिट्टा खरीदकरआया और उसने चिट्टे का टीका लगा लिया। टीका लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला प्रेम कौर, आरती व कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी साधु सिंह व किरणा कौर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।