एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ती दरों पर सरसों का तेल उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। अब राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को 110 रुपए प्रति लीटर सरसों का तेल मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 19 लाख राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश की पांच हजार उचित मूल्य की दुकानों पर फरवरी से चार रुपये प्रति लीटर सस्ता सरसों का तेल बिकना शुरू हो जाएगा।
पंजाब और अन्य राज्यों में सरसों की नई फसल आने से तेल की कीमतों में कमी आई है। फरवरी से चार रुपये प्रति लीटर सस्ता सरसों का तेल प्रदेश की पांच हजार उचित मूल्य की दुकानों पर बिकना शुरू हो जाएगा। 17 लाख राशनकार्ड धारकों के माध्यम से राज्य के उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिलने जा रही है। फरवरी से हमीरपुर जिले के साढ़े पांच लाख ग्राहकों को भी यह सुविधा मिलेगी। जिले में लगभग 1.48 लाख लोग राशन कार्ड रखते हैं। राशनकार्ड धारकों को इस सुविधा को जिले की 308 उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
चीनी हुई महंगी……
वहीं, चीनी की कीमत में दो रुपये प्रति किलो इजाफा किया है। चीनी के दामों में इजाफा एपीएल राशन कार्डधारकों के लिए किया गया है। एपीएल करदाता उपभोक्ताओं को पूर्व में 43 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी दी जा रही थी, अब 45 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी।