गढ़शंकर नगर कौंसिल के तेरह बार्डो से चुनाव लडऩे के लिए आज 41 व्यक्तियों ने नामांनक पत्र भरे,
गढ़शंकर: नगर कौंसिल गढ़शंकर के तेरह बार्डो के चुनाव के लिए आज अंतिम दिन 36 व्यक्तियोंं ने नामांकन पत्र भरे। इससे पहले 41 व्यक्ति नामांकन पत्र भर चुके है। इस तरह अव नामांकन पत्र वालों की कुल संख्यां 77 हो गई है। आज नामांकन पत्र भरने वालों में बार्ड नंबर एक से काग्रेस की सुनीता रानी पत्नी जगमोहन सिंह ने बार्ड नंबर एक से, बार्ड नंबर दो से त्रिभंक दत्त पुत्र नील कंठ, राजन पुत्र मदन लाल,दीपक कुमार पुत्र सुभाष चंद्र व कमल सैन पुत्र रमेश चंद्र ने वतौर निर्दलीय, बार्ड नंबर तीन से रोहिनी बत्ता पत्नी सतीश कुमार बत्ता, नीरू शर्मा अश्वनी कुमार, इंद्रजीत कौर पत्नी नरिंद सिंह ने वतौर निर्दलीय तो सत्या देवी पत्नी प्रशोत्तम लाल लौंगियां ने भाजपा और रूचिका मैहरा पत्नी गुरमीत मैहरा ने अकाली दल की और से नामांनक पत्र भरे। बार्ड नंबर चार से कीमती लाल पुत्र प्यारे लाल, सुमित सोनी पत्नी दिनेश कुमार, मनदीप कुमार पुत्र भजन सिंह, अमरजीत सिंह तनेजा पुत्र जोगिंद्र सिंह व विनोद कुमार पुत्र विजय कुमार ने वतौर निर्दलीय तो भाजपा की और से ललित राना पुत्र भरत सिंह, शिरोमणी अकाली दल की और से इंद्रपाल सिंह पुत्र अमरीक सिंह, काग्रेस की और से सोनिया सैनी पत्नी विनोद कुमार ने, बार्ड नंबर पांच से दीपक कुमार पुत्र राम जी दास, चरनजीत सिंह चन्नी पुत्र कमल देव, परमजीत सिंह पुत्र चूहड़ सिंह ने वतौर निर्दलीय तो विनोद कुमार पुत्र विजय कुमार ने कागेस की और से नामांकन पत्र भरे। इसी तरह बार्ड नंबर छे से काग्रेस की और से परमजीत ङ्क्षसंह पुत्र अमर सिंह ने, बार्ड नंबर सात से विजय कुमार पुत्र प्रीतम चंद, रनजीत सिंह पुत्र गरीब दास, रविंद्र सिंह पुत्र सगली राम, नानक चंद पुत्र करतार सिंह ने वतौर निर्दलीय तो कृपाल राम पुत्र मूला सिंह ने काग्रेस की और से, बार्ड नंबर नौ से शीला देवी पत्नी मूला ङ्क्षसंह ने काग्रेस की और से , बार्ड नंबर दस से कुलवंत कुमार पुत्र महिंद्र सिंह व पवन कुमार पुत्र राम नाथ ने वतौर निर्दलीय तो काग्रेस की और से हरजीत सिंह ने, बार्ड नंबर गयारह से काग्रेस की और से संजीव रानी पत्नी कुलभूशन कुमार शौरी ने, बार्ड नंबर बारह से बख्शीश सिंह पुत्र मंगत राम ने काग्रेस की और से, बार्ड नंबर तेरह से प्रवीन पत्नी लेख राज ने काग्रेस की और से तो रेनू पत्नी संदीप कुमार ने निर्दलीय नामांनक पत्र भरे।
