चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में हुई भर्ती घोटाले के मामले की जांच अब पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा करवाई जाएगी। इस संबंधी कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने चुनाव दौरान और चुनाव से पहले बिधानसभा में भर्ती घोंटले के आरोप लगाए थे। फिलहाल अब स्पीकर कुलतार सिंह संधवां पिछले 5 साल में हुई भर्ती की उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि उन्हें एक अर्जी मिली है, जिसमें बताया गया कि पिछले समय में पंजाब विधानसभा में भर्ती मामले में घोटाला हुआ था, जिसके खिलाफ उनके द्वारा जांच करवाई जाएगी। जांच में जो भी कानून के खिलाफ होता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले यह खुलासा किया गया कि कि 154 पदों पर स्पीकर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती हुई है। उन्होंने खुलासा किया कि पंजाब विधानसभा भर्ती में कांग्रेस के करीबियों के साथ-साथ दूसरे राज्यों के नौजवानों को नौकरियां दी गई हैं। जो पंजाब के नौजवानों के साथ सरासर धक्का है। अव देखना यह है के इस जांच की आंच का सेक आने वाले समय में पूर्ब स्पीकर राणा केपी सिंह व कई मंत्रियों तक पहुंचता है जा नही।