होशियारपुर । लाला सुंदर दास कपूर चैरिटेबल ट्रस्ट फॉर डेफ एंड म्यूट के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने ट्रस्ट द्वारा संचालित भारत के पहले मूक बधिर आश्रम में मूक बधिर लोगों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। इस मौके खन्ना ने कहा कि मूक बधिर लोग भावनात्मक होते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के दिल में भी सामान्य जीवन जीने की चाह होती है परन्तु कुदरती तौर पर परिपूर्ण न होने के चलते ये लोग अपनी भावनाएं प्रकट नहीं कर पाते। ऐसे में हमारा यह कर्तव्य बनता नै कि हम हर त्यौहार की खुशियां इनके साथ सांझा कर इन्हे अपनेपन का एहसास दिलाएं। इस मुख्य खन्ना के साथ ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों के आलावा अध्यक्ष गोपी चंद कपूर, एस.पी. दीवान, आनंद अग्रवालज ने भी मूक बधिर लोगों को तिलक लगाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया।