माहिलपुर – थाना माहिलपुर के फगवाड़ा रोड पर पड़ते गांव पालदी की पीएनबी बैंक में चोरों ने सेंध लगा कर चोरी करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। इस बात की सूचना बैंक अधिकारियों को तब मिली जब चोरों ने बैंक में चोरी करने की कोशिश की तो बैंक में लगे सुरक्षा उपकरण सायरन बजने लगा तो चोर वहां से भाग गए। बैंक अधिकारियों को इस बात की जानकारी सुबह हुई जब महिला कर्मचारी सफाई करने के लिए 9 बजे पहुंची उसने इस बात की सूचना तुरंत बैंक अधिकारियों को दी और सूचना मिलने पर कोटफातुही चौकी इंचार्ज एएसआई बलजिंदर सिंह पुलिस बल के साथ बैंक में पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोर बैंक की दीवार में सेंधमारी कर दाखिल हुए थे और सायरन बजने के कारण वह चोरी करने में नाकाम रहे। माहिलपुर पुलिस ने बैंक अधिकारियों के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
फ़ोटो :
पीएनबी बैंक पालदी में चोरों ने चोरी करने के लिए दीवार तोड़कर बनाया रास्ता।
चोरी की नाकाम कोशिश : पीएनबी बैंक पालदी में की चोरों ने
Dec 27, 2022