गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने पुराने मामले में भगोड़े दोषी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चोरी के बाइक बरामद की है। इस संबंध में थाना गढ़शंकर पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल द्वारा चोरी व लूटपाट के आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाये गए अभियान को उस वक्त सफलता प्राप्त हुई जब एएसआई परमजीत सिंह ने चैकिंग के दौरान 23 सितंबर को थाना गढ़शंकर में दर्ज मुकदमे नंबर 107 में फरार चल रहे सिकंदर बलजोत उर्फ हैपी पुत्र दिलवर बलजोत निवासी चक्कफुलू को गिरफ्तार कर उससे चोरी के दो बाइक स्प्लेंडर एचआर 24 सी 1324 व पल्सर पीबी 32 के 4618 बरामद किए हैं। उन्होंने बताया आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी की उसने कितने बाइक चोरी किये हैं और आगे किन लोगों को बिक्री किये हैं।
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
Nov 09, 2023