गढ़शंकर, 30 जुलाई : गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे चोरी के तीन मोटरसाइकिल बरामद कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया है। प्रेस को जानकारी देते हुए थाना गढ़शंकर के एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के निर्देश पर लूटपाट व चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए अभियान के तहत गढ़शंकर में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान गढ़शंकर पुलिस को उस वक्त सफलता प्राप्त हुई जब एएसआई रशपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ बंगा रोड पर बिस्त दोआब नहर के पुल के पास थे तो उन्होंने मुखबिर ने सूचना दी कि गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी जो नशा व चोरी करने का आदी है वह बंगा साइड से चोरी के मोटरसाइकिल पर आ रहा है। एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि इस सूचना पर ए. एस. आई. रशपाल सिंह ने नाकाबंदी कर गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी को पैशन प्लस मोटरसाइकिल नंबर पीबी 32 इ 1531 को पुलिस कर्मियों की सहायता से काबू किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी बिलासपुर थाना चब्बेवाल से पहले चोरी किये दो मोटरसाइकिल और बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना गढ़शंकर में धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
फोटो : चोरी के तीन मोटरसाइकिल के आरोपी की जानकारी देते हुए एसएचओ हरप्रेम सिंह, एएसआई रशपाल सिंह व अन्य।