गढ़शंकर, 28 जुलाई : थाना गढ़शंकर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ थाना गढ़शंकर हरप्रेम सिंह ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल द्वारा लूट व चोरी के आरोपियों के विरुद्ध चलाये अभियान को उस वक्त सफलता प्राप्त हुई जब बाइक सवार दो युवकों से पूछताछ करने पर उनसे चोरी की दो बाइक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को एएसआई अनिल कुमार पुलिस पार्टी के साथ नंगल चौक पर गश्त कर रहे थे तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि लखविंदर कुमार उर्फ लवली व इंदरजीत सिंह नशे व चोरी करने के आदि है। मुखबिर ने बताया था कि वह चोरी की स्प्लेंडर बाइक नंबर पीबी 07 ए वाई 4289 नवाशहर से लेकर गढ़शंकर की और आ रहे है, इस सूचना पर एएसआई अनिल कुमार ने चंडीगढ़ चौक पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ करने पर उनसे पहले चोरी की स्प्लेंडर बाइक नंबर पीबी 10 डी जी 1269 बरामद की गई। सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह ने बताया कि लखविंदर कुमार उर्फ लवली पुत्र बलवंत राय निवासी वार्ड नं 4 महहला नोहरिया, गढ़शंकर व इंदरजीत सिंह उर्फ विक्का पुत्र धन्ना सिंह निवासी जियान थाना चब्बेवाल के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चोरी के दो मोटरसाइकिल समेत दो गिरफ्तार
Jul 28, 2023