गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने 2018 के चोरी के मामले में बांछित एक भगौडे को काबू करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस व स्पेशल ब्रांच होशियारपुर की टीम ने 16-3- 2018 के चोरी के मामले में मनजिंदर सिंह उर्फ मन्ना निवासी बंगा हाल निवासी डांनसीवाल को काबू कर लिया।जिसे आज अदालत में पेश कर पूछताछ करने के बाद फिर जेल भेज दिया जाएगा।